HAL को मिलने वाला है 1.5 लाख करोड़ का मेगा ऑर्डर, Defence PSU Stock के निवेशकों की होगी मौज
रिपोर्ट के मुताबिक Hindustan Aeronautics से इंडियन आर्मी और एयरफोर्स 156 Prachand Helicopter खरीद सकती है. इससे पहले 100 LCA Mark 1A खरीदने की भी बात हुई थी. दोनों ऑर्डर मिलाकर करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए का हो सकता है.
सरकार डिफेंस पर जमकर खर्च कर रही है और उसका फोकस स्वदेशीकरण पर है. मेक इन इंडिया फोकस के कारण इस सेक्टर की कंपनी Hindustan Aeronautics को सबसे ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद है. कंपनी को एक के बाद एक दनादन ऑर्डर मिल रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक IAF और इंडियन आर्मी मिलकर 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर का ऑर्डर देने के लिए सोच रही है. यह एक लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर है. इस हेलीकॉप्टर को पाकिस्तान और चीन सीमा पर तैनात किया जाएगा.
Prachand हेलीकॉप्टर के लिए मिलेगा ऑर्डर
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, Prachand हेलीकॉप्टर पहले से इंडियन आर्मी और इंडियन एयरफोर्स को अपनी सेवा दे रहा है. अलग-अलग विपरित परिस्थितियों में इसका परीक्षण किया गया, जिसमें यह सफल रहा. बीते 15 महीनों में एयरफोर्स और आर्मी ने 15 प्रंचड हेलीकॉप्टर को अपने बेड़े में शामिल किया है.
156 Prachand हेलीकॉप्टर की खरीदारी संभव
रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन आर्मी 90 हेलीकॉप्टर और IAF 66 हेलीकॉप्टर का ऑर्डर दे सकती है. प्रचंड देश का पहला स्वदेशी मल्टी-रोल कॉम्बैट हेलीकॉप्टर है. इसे डिफेंस सेक्टर की दिग्गज PSU Hindustan Aeronautics ने डेवलप किया है. अगले साल IAF और इंडियमन आर्मी को अमेरिकी कंपनी बोइंग से कुल 28 अपाचे हेलीकॉप्टर भी मिल रहा है.
LCA Mark 1A खरीदने का भी ऐलान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बीते दिनों इंडियन एयरफोर्स प्रमुख वीआर चौधरी ने कहा था कि IAF 100 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट LCA Mark 1A खरीदेगी. इसे भी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स डेवलप करती है. अब 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर खरीदने की बात हो रही है. दोनों मिलाकर यह डील करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए की हो सकती है. ऐसे में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का ऑर्डर बुक अगले कई सालों के लिए जबरदस्त हो जाएगा.
156 और प्रचंड हेलीकॉप्टर खरीदेगी भारतीय वायुसेना, चीन-पाकिस्तान सीमा पर होगी तैनाती, HAL से करार#PrachandHelicopter #ChinaPakistanBorder #LCH
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 30, 2023
Zee Business LIVE 👉https://t.co/tWYFDEhqke
WhatsApp Channel👉 https://t.co/Io7LdaWii1 pic.twitter.com/YFM6J0AxSC
DAC को लेना है आखिरी फैसला
हालांकि, अभी तक किसी तरह का ऑर्डर मिला नहीं है. दरअसल इंडियन आर्मी, IAF या नेवी जो कुछ खरीदना चाहती है उसका प्रस्ताव आगे भेजा जाता है. डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल की तरफ से खरीद का आखिरी फैसला लिया जाता है. पिछले दिनों DAC ने 45000 करोड़ रुपए के रक्षा खरीद की मंजूरी दी थी.
ब्रोकरेज बुलिश
बीते हफ्ते हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर 1928 रुपए पर बंद हुआ. दरअसल 28 सितंबर को स्टॉक का स्प्लिट था. 10 रुपए के फेस वैल्यु वाला शेयर 5 रुपए का हो गया है. प्रभूदास लीलाधार ने इस स्टॉक के लिए 2266 रुपए का टारगेट दिया है. यह करीब 18 फीसदी ज्यादा है. एक महीने में यह शेयर फ्लैट रहा है. छह महीने में 40 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक 52 फीसदी और एक साल में 65 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:11 PM IST