Railway से इस कंपनी को दो दिन में मिले 2 बड़े ऑर्डर, 1 साल में 25% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
Infra Stock: दो दिन में कंपनी को रेलवे से कुल ₹1,219.81 करोड़ का ऑर्डर मिला है. BSE पर स्टॉक 2.51% बढ़कर 921.95 के स्तर पर बंद हुआ.
HG Infra Share Price: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग (HG Infra Engineering) को दो दिन में 2 बड़े ऑर्डर मिले हैं. इंफ्रा कंपनी को ये ऑर्डर रेलवे (Railway) से मिले हैं. एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, 2 मार्च को कंपनी को दक्षिण मध्य रेलवे से (South Central Railway) से 447.11 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. वहीं, 1 मार्च को पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) से 772.70 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. दो दिन में कंपनी को कुल ₹1,219.81 करोड़ का ऑर्डर मिला है. दो बड़े ऑर्डर मिलने की वजह से आज (2 मार्च 2024) HG Infra के स्टॉक में 4 फीसदी का उछाल आया. BSE पर स्टॉक 2.51% बढ़कर 921.95 के स्तर पर बंद हुआ.
HG Infra Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 2 मार्च को इंफ्रा कंपनी HG Infra को दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) से 447.11 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसके तहत, करंजगांव स्टेशन और औरंगाबाद स्टेशन के बीच 44.14 किमी रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण करना है. इसमें दक्षिण-मध्य रेलवे के नांदेड़ डिवीजन में औरंगाबादअंकई दोहरीकरण प्रोजेक्ट के संबंध में इलेक्ट्रिफिकेशन और सिग्नलिंग का काम भी शामिल है. इस ऑर्डर को 30 महीनों में पूरा करना है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: ये है पैसों वाला पेड़! इसकी खेती बनाएगी मालामाल, जानिए पूरा तरीका
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
1 मार्च 2024 को इंफ्रा कंपनी को पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) से 772.70 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. इसके तहत, बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू डिवीजन में गया-सोन नगर स्टेशन (Gaya-Son Nagar Station) सेक्शन में डबल लाइन ट्रैक (3rd & 4th line) का कंस्ट्रक्शन करना है. जिसमें अर्थ वर्क, ब्लैंकेटिंग, छोटे पुल, इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क और इलेक्ट्रिकल टीआरडी (2x25 केवी) सहित 32.5 टी एक्सल लोड शामिल हैं.
HG Infra Q3 Results
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में HG Infra का कंसोलिडेटेड मुनाफा 22.03 फीसदी घटर 102.05 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 130.89 करोड़ रुपये था. हालांकि, इस दौरान कंपनी की बिक्री 15.15 फीसदी बढ़कर 1364.53 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1184.97 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- ₹13 शेयर वाली कंपनी को मिले ₹413.25 करोड़ के दो बड़े ऑर्डर, 3 महीने में 100% रिटर्न
HG Infra Share Price History
स्मॉलकैप HG Infra का स्टॉक का 52 वीक हाई 1,016.75 और लो 720.90 है. इंफ्रा कंपनी का मार्केट कैप 6,008.45 करोड़ रुपये है. 1 साल में स्टॉक 25 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. जबकि 6 महीने में यह 13 फीसदी चढ़ा है.
ये भी पढ़ें- Miniratna Defence PSU ने शेयरधारकों को दिया ₹90.73 करोड़ का अंतरिम डिविडेंड, सालभर में 25% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:38 PM IST