भारत में 100 साल से कारोबार कर रही टायर कंपनी ने दिया 260% स्पेशल डिविडेंड का तोहफा, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
Dividend Stock: चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में Goodyear India के मुनाफे में गिरावट आई है. तीसरी तिमाही (Q3FY24) में मुनाफा घटकर 30 करोड़ रुपये रहा.
Dividend Stock: भारत में 100 साल से कारोबार कर रही स्मॉलकैप टायर कंपनी गुडइयर इंडिया (Goodyear India) ने शेयरधारकों के लिए स्पेशल डिविडेंड (Special Dividend) का तोहफा दिया है. टायर कंपनी ने शेयरधारकों के लिए 260 फीसदी स्पेशल अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया. कंपनी 21वीं बार डिविडेंड देने जा रही है. चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में Goodyear India के मुनाफे में गिरावट आई है. तीसरी तिमाही (Q3FY24) में मुनाफा घटकर 30 करोड़ रुपये रहा.
Goodyear India Special Dividend Record Date
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, गुडइयर इंडिया (Goodyear India) ने शेयरधारकों के लिए स्पेशल अंतरिम डिविडेंड (Goodyear India Special Interim Dividend) का ऐलान किया. कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 26 रुपये शेयर (260%) का स्पेशल अंतरिम डिविडेंड देगी. इसके कंपनी ने 12 फरवरी रिकॉर्ड डेट (Goodyear India Dividend Record Date) तय की गई है. कंपनी 21वीं बार शेयरधारकों को डिविडेंड देने जा रही है. सबसे पहले कंपनी ने साल 2007 में डिविडेंड का ऐलान किया था. गुडइयर इंडिया (Goodyear India) ने साल 2023 में 265% यानी 26.5 रुपये का डिविडेंड दिया था.
ये भी पढ़ें- Defence Stock को महारत्न कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर, Q3 में मुनाफा 51% उछला, 1 साल में दिया 303%का दमदार रिटर्न
Goodyear Q3 Results
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में टायर कंपनी गुडइयर इंडिया (Goodyear India) का मुनाफा 33 करोड़ रुपये से घटकर 30 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 14 फीसदी घटकर 597 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में क्रमिक आधार पर बढ़ोतरी देखी गई, जिससे कंपनी की तिमाही प्रॉफिटेबिलिटी प्रभावित हुई.
Goodyear India Stock Price History
टायर कंपनी गुडइयर इंडिया (Goodyear India) स्टॉक का 52 वीक हाई 1,451.10 और लो 1,017.10 है. टायर कंपनी का मार्केट कैप 3,294.94 करोड़ रुपये है. स्टॉक के रिटर्न की बात करें, तो इसमें 1 साल में 24 फीसदी का उछाल आया है. 1 हफ्ते में स्टॉक 5 फीसदी, 1 महीने में 2 फीसदी, 3 महीने में 12 फीसदी गिरा है. 2 फरवरी को स्टॉक का स्तर 1428.45 रहा.
ये भी पढ़ें- Budget के बाद इंफ्रा कंपनी को Railway से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 44% रिटर्न, सोमवार को शेयर पर रखें नजर
Goodyear India Details
गुडइयर (Goodyear) दुनिया की सबसे बड़ी टायर कंपनियों में से एक है. यह लगभग 72,000 लोगों को रोजगार देता है और दुनिया भर के 23 देशों में 57 फैसिलिटीज में अपने उत्पादों का निर्माण करता है. भारत में गुडइयर की उपस्थिति 100 साल पुरानी है, इसके दो प्लांट- बल्लभगढ़ और औरंगाबाद में हैं. गुडइयर इंडिया (Goodyear India) ओरिजिनल इक्विपमेंट सेगमेंट की लीडिंग कंपनी है और सभी प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों को सप्लाई करती है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:25 PM IST