IT Stock Bonus: इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. आईटी कंपनी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अपने पात्र कर्मचारियों को औसतन 90% का प्रदर्शन आधारित बोनस (Bonus) देगी. कंपनी ने यह जानकारी दी. इनमें मध्य से लेकर कनिष्ठ स्तर के कर्मचारी शामिल हैं. इसका भुगतान नवंबर के अंत में सैलरी के साथ किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों ने बताया कि दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में प्रदर्शन ‘बोनस’ (Bonus) औसतन करीब 90% है, जबकि पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में यह करीब 80% था. कंपनी से तत्काल इसपर प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी.

ये भी पढ़ें- कमाई का मौका! ₹5000 से इस हेल्थकेयर फंड में शुरू कर सकते हैं निवेश, जानिए NFO की पूरी डीटेल

Infosys Q2 Results

पिछले महीने, भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी ने अपनी दूसरी तिमाही के नेट प्रॉफिट में लगभग 5% की बढ़ोतरी दर्ज की और विशेष रूप से अपने प्रमुख वित्तीय उद्योग ग्राहकों से मांग में व्यापक आधार पर सुधार के आधार पर वर्ष के लिए रेवेन्यू गाइडेंस बढ़ाया. 

इंफोसिस ने कहा कि उसे वित्त वर्ष अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के लिए निरंतर कॉन्स्टेंट करेंसी ग्रोथ 3.75% और 4.5% के बीच रहने की उम्मीद है, जो उसके पहले के 3% से 4% के गाइडेंस से अधिक है.