सिगरेट बनाने वाली इस कंपनी ने किया 2200% के डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
सिगरेट बनाने वाली कंपनी Godfrey Phillips ने Q1 रिजल्ट के साथ में 2200% के बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है. जानिए निवेशकों को कब पैसा मिलेगा, रिकॉर्ड डेट क्या रखा गया है और पहली तिमाही का रिजल्ट कैसा रहा.
एफएमसीजी सेक्टर की देश की टॉप कंपनियों में एक गॉडफ्रे फिलिप्स ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. साथ में निवेशकों के लिए 2200% के बंपर डिविडेंड (Godfrey Phillips Dividend Announcements) का भी ऐलान किया गया है. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 220.97 करोड़ रुपए का रहा. मार्च तिमाही में यह 110.54 करोड़ रुपए रहा, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 131.05 करोड़ रुपए था. अर्निंग पर शेयर यानी EPS पहली तिमाही में 48.945 रुपए का रहा जो एक साल पहले 27.37 9 रुपए का था. यह शेयर आज 1724 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
Godfrey Phillips Dividend Details
कंपनी ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 2200 फीसदी यानी प्रति शेयर 44 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2022-23 के लिए है. 27 मई 2023 की हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में डिविडेंड का प्रस्ताव दिया गया था. 1 सितंबर को AGM की बैठक होगी जिसमें इसपर मुहर लगाया जाएगा. 11 अगस्त 2023 को रिकॉर्ड डेट (Godfrey Phillips dividend record date) निश्चित किया गया है. AGM के 1 महीने के भीतर कंपनी डिविडेंड का भुगतान कर देगी. मतलब, निवेशकों के खाते में 1 अक्टूबर 2023 तक पैसा आ जाएगा.
Godfrey Phillips क्या करती है?
कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, यह सिगरेट बनाने वाली देश की टॉप कंपनी में एक है. कंपनी Four Square, Red and White, Cavanders, Tipper और North Pole ब्रांड के नाम से सिगरेट बेचती है. इसके अलावा कंपनी 24Seven नाम से रीटेल स्टोर भी चलाती है. यह स्टोर 24 घंटे खुला रहता है. गॉडफ्रे फिलिप इंडिया मोदी एंटरप्राइजेज की फ्लैगशिप कंपनी है.
Godfrey Phillips Q1 Results
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, Q1 में कंपनी की टोटल इनकम 1298.08 करोड़ रुपए रही. मार्च तिमाही में यह 1018.44 करोड़ रुपए था, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 984.17 करोड़ रुपए था. इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 1245.39 करोड़ रुपए रहा. PBT यानी प्रॉफिट बिपोर टैक्स 262.02 करोड़ रुपए रहा. मार्च तिमाही में यह 149.43 करोड़ रुपए था, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 158.56 करोड़ रुपए था.
सिगरेट बिजनेस से होती है मोटी कमाई
रेवेन्यू सेगमेंट की बात करें तो पहली तिमाही में कुल रेवेन्यू 1245.39 करोड़ रुपए का था. इसमें सिगरेट बिजनेस का रेवेन्यू 1128.90 करोड़ रुपए था. रीटेल रिलेटेड प्रोडक्ट्स रेवेन्यू 112.95 करोड़ रुपए था,जबकि अदर्स रेवेन्यू 3.54 करोड़ रुपए था. कंपनी का टोटल असेट्स 5255 करोड़ रुपए का है. टोटल लाएबिलिटी 1457.10 करोड़ रुपए का है. कैपिटल एंप्लॉयड 3797.90 करोड़ रुपए का है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:23 PM IST