Miniratna Defence PSU ने शेयरधारकों को दिया ₹90.73 करोड़ का अंतरिम डिविडेंड, सालभर में 25% रिटर्न
Defence PSU Stock: मिनिरत्न डिफेंस पीएसयू ने सरकार के हिस्से के रूप में अंतरिम डिविडेंड चेक की 67.59 करोड़ रुपये की राशि 1 मार्च, 2024 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपा.
Defence PSU Stock: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) ने अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 90.73 करोड़ रुपये के अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का भुगतान किया है. साथ ही मिनिरत्न डिफेंस पीएसयू (Miniratna Defence PSU) ने सरकार के हिस्से के रूप में अंतरिम डिविडेंड चेक की 67.59 करोड़ रुपये की राशि 1 मार्च, 2024 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपा. 1 मार्च को BSE पर स्टॉक 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 817.55 के स्तर पर बंद हुआ.
Garden Reach Shipbuilders Dividend Details
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक प्रमुख युद्धपोत निर्माण कंपनी है. Garden Reach Shipbuilders ने वित्त वर्ष 22-23 में 10 रुपए के प्रति इक्विटी शेयर के लिए 7.92 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. वित्त वर्ष 2022-23 में यह डिविडेंड 5.50 रुपये था.
ये भी पढ़ें- ₹13 शेयर वाली कंपनी को मिले ₹413.25 करोड़ के दो बड़े ऑर्डर, 3 महीने में 100% रिटर्न
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
आपको बता दें कि GRSE शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान करने में निरंतर रहा है और पिछले 30 वर्षों से हर साल डिविडेंड देता आ रहा है. 31 दिसंबर 23 तक कंपनी की ऑर्डर बुक स्थिति 22792.89 करोड़ रुपये की मजबूत है.
कंपनी का बिजनेस
Garden Reach Shipbuilders एक पीपल कैपेबिलिटी मैच्योरिटी मॉडल (PCMM) लेवल-2 प्रमाणित कंपनी है. इसे 1961 में भारतीय नौसेना के लिए युद्धपोत, सीवार्ड डिफेंस बोट (SDB) आईएनएस अजय (INS Ajay) बनाने वाला स्वतंत्र भारत का पहला शिपयार्ड बनने का गौरव प्राप्त है. जीआरएसई ने इसके लिए पहला भारतीय निर्यात युद्धपोत 'सीजीएस बाराकुडा' (CGS Barracuda) मॉरीशस सरकार के लिए भी बनाया था. सेशेल्स के लिए एक तेज़ गश्ती जहाज 'एससीजी पीएस जोरोस्टर' (SCG PS Zoroaster) और गुयाना गणराज्य के लिए एक महासागर-गोइंग कार्गो और यात्री नौका जहाज 'एमवी मा लिशा' (MV Ma Lisha) का निर्माण भी जीआरएसई द्वारा किया गया था.
ये भी पढ़ें- सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने को मिली मंजूरी, दौड़ पड़ा ये स्टॉक, 1 साल में दिया 53% रिटर्न
मिनीरत्न श्रेणी I कंपनी का दर्जा
गार्डन रीच शिपयार्ड (GRSE) को 2006 में मिनीरत्न श्रेणी I कंपनी का दर्जा दिया गया था. जीआरएसई ने भारतीय नौसेना, भारतीय तट रक्षक और मित्रवत विदेशी देशों के लिए 109 युद्धपोतों सहित 790 से अधिक प्लेटफार्मों का निर्माण किया है - जो आज तक किसी भी भारतीय शिपयार्ड द्वारा निर्मित और वितरित किए गए उच्चतम युद्धपोत हैं.
Garden Reach Shipbuilders Share Price Performance
गार्डन रीच शिपयार्ड स्टॉक का 52 वीक हाई 973.95 और लो 398.75 है. डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) का मार्केट कैप 9,365.20 करोड़ रुपये है. एक साल में स्टॉक का रिटर्न 25 फीसदी है. जबकि 6 महीने में यह 13 फीसदी तक बढ़ा है.
09:46 PM IST