Maharatna PSU Stock: असम के चिरांग जिले के कमरडांगा में हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) की अपनी तरह की पहली संयुक्त पेट्रोलियम, तेल और ल्यूब्रिकेंट (POL) और एलपीजी (LPG) यूनिट्स की आधारशिला रखी गई. एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली भी मौजूद रहे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बयान के अनुसार, यह परियोजना 540 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार की जा रही है और 78.68 एकड़ क्षेत्र में फैली है. कंपनी ने कहा कि यह परियोजना पूर्वोत्तर क्षेत्र में ऊर्जा पहुंच बढ़ाने और सामाजिक-आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.

ये भी पढ़ें- ₹100 से सस्ते मल्टीबैगर स्टॉक को मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दे चुका है 160% तक रिटर्न, रखें नजर

332 खुदरा दुकानों के मौजूदा नेटवर्क को मिलेगी मजबूती

बयान में कहा गया है कि ये यूनिट्स असम में कम से कम 15 दिनों की ऊर्जा पर्याप्तता सुनिश्चित करेंगी. यह परियोजना 332 खुदरा दुकानों के मौजूदा नेटवर्क को मजबूत करेगी, साथ ही भावी दुकानों के विकास की योजना भी बनाई जाएगी.

एलपीजी (LPG) प्लांट से 78 डिस्ट्रीब्यूटर्स और 9.2 लाख ग्राहकों को निरंतर एलपीजी उपलब्धता सुनिश्चित होगी. इससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत लगभग 7 लाख लाभार्थियों को भी फायदा होगा.

ये भी पढ़ें- बागवानी का है शौक तो छत पर करें शुरू, ₹2500 में सरकार दे रही गमले में लगे फल, फूल और औषधीय पौधे

HPCL Share Price History

हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) एक मल्टीबैगर स्टॉक है. स्टॉक 1 महीने में 20 फीसदी, 3 महीने में 62 फीसदी और 6 महीने में 100 फीसदी से ज्यादा उछला है. एक साल में शेयर का रिटर्न 138 फीसदी रहा.