घटिया प्रेशर कुकर की बिक्री पर एक्शन जारी! Amazon, Flipkart के बाद अब इस कंपनी पर लगा 1 लाख का जुर्माना
CCPA ने क्लाउडटेल के खिलाफ अनिवार्य BIS स्टैंडर्ड का उल्लंघन करने वाले घटिया क्वालिटी के प्रेशर कुकर बेचने के आरोप में यह आदेश पास किया है. एजेंसी ने कंपनी को यह कहा है कि वो ग्राहकों को बेचे जा चुके अपने 1,033 कुकरों को वापस बुलाए और उनका पैसा वापस करे.
Representative Image
Representative Image
Faulty Pressure Cooker: घटिया प्रेशर कुकर की बिक्री का मामला एक बार फिर फोकस में आ गया है. CCPA यानी सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने घटिया क्वालिटी के प्रेशर कुकर बेचने को लेकर एक्शन लिया है और Cloudtail पर 1 लाख का जुर्माना लगाया है. कंपनी को 45 दिनों के भीतर इसपर कंप्लायंस रिपोर्ट सबमिट करना है.
CCPA ने क्लाउडटेल के खिलाफ अनिवार्य BIS स्टैंडर्ड का उल्लंघन करने वाले घटिया क्वालिटी के प्रेशर कुकर बेचने के आरोप में यह आदेश पास किया है. एजेंसी ने कंपनी को यह कहा है कि वो ग्राहकों को बेचे जा चुके अपने 1,033 कुकरों को वापस बुलाए और उनको इसका पैसा वापस करे. इसके अलावा, क्लाउडटेल पर QCO (क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर्स) और उपभोक्ताओं के अधिकारों का उल्लंघन करने के लिए 1 लाख का जुर्माना थोपा गया है.
Amazon, Flipkart के खिलाफ भी लिया गया है एक्शन
सितंबर महीने में दिल्ली हाईकोर्ट ने घटिया क्वालिटी और बिना ISI मार्क के प्रेशर कुकर बेचने पर फ्लिपकार्ट को फटकार लगाई थी और CCPA के आदेशानुसार कार्रवाई का आदेश दिया था. एजेंसी ने वेबसाइट से सबस्टैंडर्ड क्वालिटी के घरेलू प्रेशर कुकर की बिक्री को अनुमति देने और ग्राहकों के अधिकारों का उल्लंघन करने के आरोप में 1 लाख का जुर्माना लगाया था. इसके साथ ही 598 प्रेशर कुकरों के ग्राहकों को इसकी जानकारी देकर कुकर मंगाने और उनका पैसा वापस करने का आदेश था. एमेजॉन पर भी एजेंसी ने 1 लाख का जुर्माना लगाया था और प्रॉडक्ट रिकॉल करने को कहा गया था.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
इस साल फरवरी में केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामलों के मंत्री ने लोकसभा में बताया था कि नॉन-स्टैंडर्ड प्रेशर कुकर को लेकर केंद्र सरकार सख्त है. उस वक्क गैर-मानक प्रेशर कुकर (non-standard pressure cookers) ऑनलाइन बेचने वाली ई-कॉमर्स कंपनियों और सेलर्स को 15 नोटिस भेजे गए थे और 90 कंपनियों से जुर्माने के तौर पर 49,95,500 रुपये भी वसूले गए थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:52 PM IST