दशहरे पर '10 का दम', इन शेयरों के फंडामेंटल हैं शानदार, 1 साल में मुनाफा होगा दमदार
बाजार अपने आलटाइम हाई पर है. बाजार में यह रैली लंबे समय से जारी है. लेकिन इस रैली में बहुत से लोग मौका चूक गए हैं. लंबी रैली के बाद भी अभी भी यहां निवेश के कई मौके हैं.
दशहरे के मौके पर नए निवेश के जरिए आप अपना पोर्टफोलियो मजबूत कर सकते हैं.
दशहरे के मौके पर नए निवेश के जरिए आप अपना पोर्टफोलियो मजबूत कर सकते हैं.
Dussehra Stock Picks: शेयर बाजार अपने आलटाइम हाई पर है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. बाजार में यह रैली लंबे समय से जारी है. लेकिन इस रैली में बहुत से लोग मौका चूक गए हैं. लंबी रैली में भले ही बाजार का वैल्युएशन महंगा हो गया है, अभी भी यहां निवेश के कई मौके हैं. अगर आप भी इस रैली में चूक गए हैं और नए सिरे से अपना पोर्टफोलियो तैयार करना चाहते हैं तो दशहरे का त्यौहार सही मौका है. दशहरे के मौके पर नए निवेश के जरिए आप अपना पोर्टफोलियो मजबूत कर सकते हैं. हमने यहां ट्रेड स्विफ्ट के डायरेक्टर संदीप जैन के हवाले से ऐसे 10 शेयरों की जानकारी दी है, जिनमें निवेश करें तो 9 से 12 महीनों में बेहतर रिटर्न मिल सकता है. यहां निवेश के लिए 3 कटेगिरी दी गई है, जिसमें एक हाई रिस्क हाई रिटर्न, दूसरा मॉडरेट इन्वेस्टर्स के लिए और तीसरा लो रिस्क हाई रिटर्न की कटेगिरी है.
हाई रिस्क, हाई रिटर्न
सनफ्लैग आयरन
टारगेट: 97 रुपये
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह मेटल सेक्टर की शानदार कंपनी है. अच्छे वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहा है. प्राइस 80 रुपये से 85 रुपये के बीच ट्रेड कर रहा है. बुक वैल्यू के आस पास ही स्टॉक चल रहा है.
TD Power System
टारगेट: 390 रुपये
यह पावर सेक्टर में बेहतर ग्रोथ वाली कंपनी है. पिछले 3 साल में मुनाफ में 68 फीसदी सीएजीआर से ग्रोथ रही है. शेयर आने वाले दिनों में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है.
Bank of Baroda
टारगेट: 105 रुपये
पीएसयू बैंक स्टॉक Bank of Baroda के शेयर में हाल फिलहाल में ज्यादा तेजी नहीं रही है. बैंक के फंडामेंटल बेहद मजबूत हैं. सरकारी बैंक शेयरों में अच्छा मोमेंटम बना हुआ है.
मॉडरेट इन्वेस्टर्स के लिए
Nestle
टारगेट: 21750 रुपये
यह एफएमसीजी सेक्टर की मजबूत कंपनी है. मैगी और किटकैट जैसे मशहूर प्रोडक्ट हैं. कंपनी ने अपना कर्ज बहुत कम किया है. यह लगातार डिविडेंड देने वाली कंपनी है. कंजम्पशन थीम का फायदा इसे मिलेगा.
HIL
टारगेट: 5930 रुपये
यह कंपनी बिल्डिंग मैटेरियल बनाती है. यह सीके बिरला ग्रुप कंपनी है. स्टॉक सस्ते वेल्युएशन पर ट्रेड कर रहा है. डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बड़ा है. पूरे देश में प्रेजेंस है.
Hawkins Cooker
टारगेट: 6950 रुपये
प्रेशर कूकर सेग्मेंट की दमदार कंपनी है. डिविडेंड यील्ड आकर्षक है. लगातार कंपनी में ग्रोथ बनी हुई है. शेयर का वैल्युएशन आकर्षक है. कंजम्पशन थीम का फायदा इसे भी मिलेगा.
रिस्क कम, रिटर्न शानदार
VST Industries
टारगेट: 4130 रुपये
कंपनी का डिविडेंड यील्ड 3.5 फीसदी है. आरके दमानी जैसे दिग्ग्ज निवेशक ने इसमें निवेश किया है. कंपनी पर कर्ज बिल्कुल नहीं है. इसे गिरावट पर खरीदना चाहिए.
Akzo Nobel India
टारगेट: 2490 रुपये
एक यह एमएनसी पेंट कंपनी है. रीयल एस्टेट सेक्टर में जो तेजी आ रही है, उसका फायदा इस कंपनी को मिलेगा. डिविडेंड यील्ड 2.25 फीसदी के आस पास है.
FDC Ltd
टारगेट: 410 रुपये
यह एक फार्मा सेक्टर की कंपनी है. यह कंपनी इलेक्ट्रॉल, माइक्रोडर्म जैसे पॉपुलर ब्रॉन्ड बनाती है. ओआरएस का बड़ा मैन्युफैक्चरर कंपनी है. इसमें डाउनसाइड रिस्क कम है.
स्पेशल पिक
HDFC ltd
टारगेट: 3150 रुपये
फाइनेंशियल सेक्टर की मजबूत कंपनी है. यह बेहतरीन क्वालिटी स्टॉक है, जिसमें लगातार ग्रोथ बनी हुई है. वैल्युएशन ठीक है, आगे हाउसिंग फाइनेंस चलने वाला है, जिससे शेयर को फायदा होगा.
01:33 PM IST