बाजार बंद होने से पहले इस ऑटो कंपनी ने किया बंपर डिविडेंड का ऐलान, Q4 में हुआ ₹185 करोड़ का प्रॉफिट
Escorts Kubota Q4 Results: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. जनवरी से मार्च की अवधि में कंपनी को 185.5 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है.
Escorts Kubota Q4 Results: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. जनवरी से मार्च की अवधि में कंपनी को 185.5 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है. इस अवधि में ऑटो कंपनी की आय भी बढ़कर 2183 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 1869 करोड़ रुपए थी. नतीजों के साथ-साथ कंपनी ने धमाकेदार डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
70% डिविडेंड को मंजूरी
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 236 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 251 करोड़ रुपए था. इसके साथ ही कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यु पर 7 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. BSE पर शेयर हल्की कमजोरी के साथ 2072 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
शेयर पर खरीदारी की राय
नतीजों के बाद शेयर करीब डेढ़ फीसदी फिसल गया है. घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL on Escorts Kubota) ने एस्कॉर्ट्स के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 2069 रुपए के लेवल पर खरीदारी करें, जिसके लिए 2150 रुपए का टारगेट दिया है. साथ ही 2028 रुपए का स्टॉप लॉस है.
मार्जिन पर दिखा दबाव
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक मार्च तिमाही में एस्कॉर्ट्स के मार्जिन पर दबाव देखने को मिला. इसमें सालाना आधार पर 270 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट देखने को मिली. यह 13.5 फीसदी से घटकर 10.8 फीसदी पर आ गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:18 PM IST