Elon Musk resign: एलन मस्क के ट्वीट से मची खलबली, लोगों से पूछा-क्या मुझे Twitter CEO का पद छोड़ देना चाहिए ?
Elon Musk resign: मस्क के इस इस्तीफे वाले पोल पर 93 लाख 35 हजार लोग वोट कर चुके हैं. इनमें से 56.3 फीसदी लोगों ने जवाब में हां कहा है, वहीं 43.7 फीसदी ने नहीं में जवाब दिया है.
Elon Musk resign: एलन मस्क के ट्वीट से मची खलबली, लोगों से पूछा-क्या मुझे Twitter CEO का पद छोड़ देना चाहिए ?
Elon Musk resign: एलन मस्क के ट्वीट से मची खलबली, लोगों से पूछा-क्या मुझे Twitter CEO का पद छोड़ देना चाहिए ?
Elon Musk Resign: Twitter खरीदने के बाद एलन मस्क कई बड़े-बड़े फैसले ले रहे हैं. ऐसा ही एक पोल ट्विटर पर जारी कर मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट के यूजर्स में सनसनी फैला दी है. मस्क ने एक पोल जारी कर लोगों से पूछा है कि क्या उन्हें Twitter के CEO के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इस ट्वीट पर लोगों के कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. वहीं उन्होंने लोगों से माफी भी मांगी है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?
ट्वीट कर लोगों से मांगी राय
मस्क ने 19 दिसंबर को सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर एक ट्वीट कर लोगों से पूछा है कि क्या मुझे ट्विटर के CEO पद से इस्तीफा दे देना चाहिए? इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी हैं. इस ट्वीट को लगभग 1 लाख 30 हजार लोगों ने रीट्वीट कर दिया है. वहीं अब तक 80 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसमें वोट किया है. जिसमें 57 फीसदी लोगों ने इस्तीफा देने के समर्थन में वोट किया है,वहीं 43.7 फीसदी ने नहीं में जवाब दिया है.
Should I step down as head of Twitter? I will abide by the results of this poll.
— Elon Musk (@elonmusk) December 18, 2022
पत्रकारों के अकाउंट्स किए सस्पेंड
एलन मस्क ने एक दिन पहले ही कई पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया था. उसके बाद इस फैसले पर उनकी काफी आलोचना हुई थी. इसके बाद मस्क ने सभी अकाउंट्स को फिर से बहाल कर दिया गया था. अब एलन मस्क ने ब्लू वेरिफाइड को लेकर भी नए अपडेट्स शेयर किए हैं. उन्होंने बताया है कि ब्लू वेरिफाइड में अब ब्लॉक सिग्नल और म्यूट को भी शामिल किया जाएगा. उन्होंने बताया है कि इस फीचर को डाउनवोट के तौर पर शामिल किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
KOO का अकाउंट भी किया सस्पेंड
Elon Musk की कंपनी ने भारत में "देसी ट्विटर" कहे जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म KOO का अकाउंट भी ट्विटर से सस्पेंड कर दिया है. इसे लेकर कू के को-फाउंडर मयंक बिदावत का ने ट्विटर पर लंबा-चौड़ा ट्विटर थ्रेड शेयर किया और मस्क पर कई आरोप लगाए. Twitter ने @Kooeminence नाम के हैंडल को सस्पेंड किया है. यह ट्विटर अकाउंट अभी कुछ दिनों पहले ही बनाया गया था. इसका इस्तेमाल इंडियन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यूज करने के संबंध में सेलिब्रिटी और वीआईपी लोगों की ओर से पूछे गए सवालों को गाइड करने में होना था.
06:20 PM IST