दुनिया के 74 देशों में दवा बेचने वाली इस देसी फार्मा कंपनी ने कमाया तगड़ा मुनाफा, Q1 नतीजों की ABCD
दुनिया के 74 देशों में दवा का कारोबार करने वाली दिग्गज फार्मा कंपनी Dr Reddys Laboratories ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. तिमाही आधार पर प्रॉफिट में 46% का उछाल आया है.
हैदराबाद से शुरू होकर दुनिया के 74 देशों में दवा का कारोबार करने वाली दिग्गज फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए रिजल्ट (Dr Reddy Q1 results) का ऐलान किया है. पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा. रेवेन्यू सालाना आधार पर 29 फीसदी और तिमाही आधार पर 7 फीसदी उछाल के साथ 6738.4 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18 फीसदी और तिमाही आधार पर 46 फीसदी उछाल के साथ 1402.5 करोड़ रुपए रहा. आज कंपनी का शेयर करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 5475 रुपए (Dr Reddy Share Price) के स्तर पर है.
Dr Reddy share Q1 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 58.7 फीसदी रहा. EBITDA सालाना आधार पर 31.7 फीसदी उछाल के साथ 2137.2 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी PBT 26 फीसदी सालाना और 39 फीसदी तिमाही ग्रोथ के साथ 1846.3 करोड़ रुपए रहा. रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर खर्च 498.4 करोड़ रुपए रहा जो रेवेन्यू का 7.4 फीसदी है. SG&A खर्च 1770.2 करोड़ रुपए रहा जो सालाना आधार पर 14 फीसदी ज्यादा है और तिमाही आधार पर 2 फीसदी कम है.
प्रॉफिट मार्जिन 20.8% रहा
अप्रैल-जून तिमाही में डॉ रेड्डीज का ग्रॉस प्रॉफिट रेवेन्यू का 58.7 फीसदी रहा जो 39553 करोड़ रुपए रहा. PAT यानी नेट प्रॉफिट रेवेन्यू का 20.8 फीसदी रहा जो एक साल पहले 15.2 फीसदी था. PBT 27.4 फीसदी रहा. EBITDA 31.7 फीसदी रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 25.9 फीसदी था.
अमेरिका से 47% सेल्स रेवेन्यू
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
कंपनी के टोटल सेल्स में नॉर्थ अमेरिका का योगदान 47 फीसदी है. इंडियन बिजनेस का सेल्स में योगदान 17 फीसदी और यूरोप का योगदान 8 फीसदी है. EM यानी इमर्जिंग मार्केट रीजन का योगदान 17 फीसदी है.
Dr Reddy Q1 result highlights
रिजल्ट्स के हाईलाइट की बात करें तो FY2024 की पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA 21.4 बिलियन रुपए का रहा जो रेवेन्यू का 31.7 फीसदी है. कैपिटल एक्सपेंडिचर 360 करोड़ रुपए का रहा. फ्री कैश फ्लो 6.7 बिलियन रुपए का रहा. नेट कैश सरप्लस 49.8 बिलियन रुपए का है.
Dr Reddy के बारे में जानिए
कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, डॉ रेड्डीज ने 1984 में हैदरबाद से बिजनेस की शुरुआत की. कंपनी API यानी एक्विट फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स और दवा दोनों बनाती है. प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी लंबा चौड़ा है. वर्तमान में कंपनी सालाना आधार पर 50 करोड़ मरीज के लिए सर्विस देती है. 2030 तक कंपनी की योजना 150 करोड़ मरीजों तक पहुंचने की है. 74 देशों में इसका कारोबार फैला हुआ है. FY2023 में कंपनी का रेवेन्यू 3 बिलियन डॉलर का रहा. 25 हजार से अधिक एंप्लॉयी काम करते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:01 PM IST