ये Small Cap Stock देगा प्रति शेयर 125% डिविडेंड, नोट करें रिकॉर्ड डेट; 1 साल में 55% आया रिटर्न
Small Cap Dividend Stocks: इस स्मॉल कैप कंपनी की शुक्रवार (2 फरवरी) को बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को प्रति शेयर 125 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया गया. कंपनी ने अपने अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं.
Dividend stocks TCI
Dividend stocks TCI
Small Cap Dividend Stocks: लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Transport Corporation of India) ने ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इस स्मॉल कैप कंपनी की शुक्रवार (2 फरवरी) को बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को प्रति शेयर 125 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया गया. कंपनी ने अपने अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 79 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.
TCI: ₹2.5 प्रति शेयर डिविडेंड
ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (TCI ) ने वित्त वर्ष 2024 के लिए निवेशकों को 2.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर दूसरे अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 2 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 125 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 10 फरवरी 2024 है. वहीं, डिविडेंड का भुगतान 2 मार्च 2024 या उसे पहले किया जाएगा. बीते एक साल में अब तक कंपनी का करीब 55 फीसदी निगेटिव रिटर्न रहा है.
TCI: Q3 नतीजे
ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (TCI ) को अक्टूबर-दिसंबर 2023 में 79 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हुआ किया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 85.7 करोड़ का मुनाफा कमाया था. तीसरी तिमाही (Q3FY24) के दौरान कपनी की आय बढ़कर 1002 करोड़ रुपये हो गई. जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 967 करोड़ रुपये थी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:36 PM IST