Dividend Stocks: 3 साल में 1500% रिटर्न; अब इस मल्टीबैगर ने जारी किया 100% डिविडेंड, जानें पूरी डीटेल
Dividend Stocks: आयरन एंड स्टील सेक्टर की मल्टीबैगर स्मॉलकैप कंपनी Goodluck India ने चालू वित्त वर्ष के लिए 100 फीसदी के दूसरे डिविडेंड का ऐलान किया है. 14 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट और 20 अप्रैल को पेमेंट डेट है.
Dividend Stocks: आयरन एंड स्टील सेक्टर की मल्टीबैगर स्मॉलकैप कंपनी गुडलक इंडिया ने चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 के लिए दूसरे डिविडेंड (Goodluck India Dividend Announcements) का ऐलान किया है. कंपनी की तरफ से 100 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया है. गुडलक इंडिया का शेयर (Goodluck India Share Price) दोपहर के 2 बजे 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 420 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 1145 करोड़ रुपए है. यह स्टील सेक्टर की एक स्मॉलकैप कंपनी है. डिविडेंड यील्ड 0.83 फीसदी है. इसका मतलब, अगर किसी निवेशक ने 1000 रुपए का शेयर खरीदा होगा तो उसे हर साल 8.3 रुपए मिलेंगे.
100 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, गुडलक इंडिया ने कहा कि 31 मार्च को बोर्ड की हुई बैठक में 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 100 फीसदी यानी 2 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया गया है. इसके लिए 14 अप्रैल 2023 को रिकॉर्ड डेट (Goodluck India Dividend record date) और 20 अप्रैल को पेमेंट डेट (Goodluck India dividend payment date) तय किया गया है. कंपनी ने इसे अंतरिम डिविडेंड के रूप में देने का फैसला किया है.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Goodluck India ने जारी किया 21वां डिविडेंड
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी की तरफ से यह दूसरा डिविडेंड (Goodluck India dividend history) है. इससे पहले सितंबर 2022 में कंपनी ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 100 फीसदी यानी 2 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. इस फिस्कल में कंपनी की तरफ से कुल 200 फीसदी यानी प्रति शेयर 4 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया गया है. मार्च 2003 में लिस्टिंग के बाद से कंपनी अब तक कुल 21 डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है.
Goodluck India Share Performance
गुडलक इंडिया का शेयर (Goodluck India Share Price) 420 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 552 रुपए और न्यूनतम स्तर 237 रुपए का है. बीते एक हफ्ते में इस शेयर में 1.28 फीसदी की तेजी आई है. एक महीने में महज 0.40 फीसदी का करेक्शन हुआ है. तीन महीने में 9.5 फीसदी और इस साल अब तक करीब 10 फीसदी का उछाल आया है. एक साल में इस स्टॉक ने 51 फीसदी और तीन साल में 1565 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:52 PM IST