पेंट कंपनी ने एक साथ किया दो डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, Q4 में मुनाफा बढ़ा
Dividend Stock: वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 23 फीसदी बढ़ा है. नतीजे के साथ कंपनी ने अपने शेयरधारकों को एक साथ 2 डिविडेंड का ऐलान किया है.
Dividend Stock: देश में पेंट बनाने वाली प्रमुख कंपनी Kansai Nerolac के नतीजे जारी हो गए हैं. वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 23 फीसदी बढ़ा है. पेंट कंपनी का कामकाजी मुनाफा और मार्जिन में बढ़ोतरी हुई है. नतीजे के साथ कंपनी ने अपने शेयरधारकों को एक साथ 2 डिविडेंड का ऐलान किया है. शुक्रवार (3 मई) को शेयर 1.02 फीसदी बढ़कर 288.30 के स्तर पर बंद हुआ.
Kansai Nerolac Q4 Results: कैसे रहे कंपनी के नतीजे?
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY24 की मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 23.4 फीसदी बढ़कर 116 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही मुनमाफा 94 करोड़ रुपये था. वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 1733.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 1769.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सालाना आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 2.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
ये भी पढ़ें- 275% डिविडेंड दे रहे इस FMCG स्टॉक में होगी तगड़ी कमाई, ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग, जानें टारगेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FY24 की चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 6.5 फीसदी बढ़कर 179 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 168 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में कंपनी की मार्जिन 9.7 फीसदी से बढ़कर 10.1 फीसदी हो गई.
Kansai Nerolac Dividend Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पेंट कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए एक साथ दो डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने शेयरधारकों को डिविडेंड के साथ स्पेशल डिविडेंड देने की घोषणा की. कंपनी 1 रुपये फेस वैल्यू पर 3.75 रुपये (375%) डिविडेंड देगी. कंपनी ने 2.70 रुपये का डिविडेंड और 1.25 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दिया है. पेंट कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 जून 2024 तक किया है. डिविडेंड का भुगतान 3 जुलाई 2024 तक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- रूम AC बनाने वाली कंपनी के स्टॉक में मिलेगा तगड़ा मुनाफा, 1 साल में 115% रिटर्न, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और भागेगा
06:56 PM IST