Dividend Stocks: ₹60 तक बंपर डिविडेंड दे रही हैं ये 3 कंपनियां, जानें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
Dividend Stocks: चौथी तिमाही के रिजल्ट के साथ में कई कंपनियों ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इन 3 कंपनियों ने प्रति शेयर 60 रुपए तक के डिविडेंड का ऐलान किया है.
Dividend Stocks: रिजल्ट का सीजन चल रहा है और कंपनियों की तरफ से वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया जा रहा है. रिजल्ट के साथ में कई कंपनियों ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इस आर्टिकल में तीन ऐसी कंपनियों के बारे में जानेंगे, जिन्होंने Q4 रिजल्ट के साथ में 60 रुपए तक तक के बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है. आइए जानते हैं कि डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट कब है और शेयर होल्डर्स को कब तक पैसा मिलेगा.
IPIC Dividend Details
Industrial & Prudential Investment Company ने चौथी तिमाही के रिजल्ट के साथ में 600 फीसदी के बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है. शेयर धारकों को 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर प्रति शेयर 60 रुपए का डिविडेंड मिलेगा. 24 अगस्त को AGM की बैठक में इसपर मुहर लगाने का काम किया जाएगा. FY2023 में कंपनी ने पहला डिविडेंड जुलाई 2022 में प्रति शेयर 50 रुपए का जारी किया था.
HDFC Mutual Fund Dividend Details
HDFC Mutual Fund ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है. 25 अप्रैल को बोर्ड की बैठक में प्रति शेयर 48 रुपए यानी 960 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया गया था. 26 जून को AGM की बैठक में इसपर मुहर लगेगा. 9 जून को रिकॉर्ड डेट रखा गया है.
Bata Dividend Updates
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
जूता बनाने वाली कंपनी Bata Shoes ने चौथी तिमाही के रिजल्ट के साथ में 270 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है. 5 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर शेयरधारकों को प्रति सेयर 13.50 रुपए का डिविडेंड मिलेगा. 10 अगस्त को AGM की बैठक में इसपर आखिरी मुहर लगन बाकी है. अगर मुहर लग जाता है तो 24 अगस्त से डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा.
Bata Q4 Results
रिजल्ट्स की बात करें तो चौथी तिमाही में Bata का प्रॉफिट 4.5 फीसदी उछाल के साथ 65.5 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 17 फीसदी उछाल के साथ 778.5 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 10.6 फीसदी उछाल के साथ 179.1 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 150 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 23 फीसदी रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:30 AM IST