₹110 तक मिल रहा डिविडेंड, इस हफ्ते इन 5 स्टॉक के लिए है रिकॉर्ड डेट; जानें पूरी डीटेल
Dividend Stocks: इस हफ्ते इन 5 कंपनियों के डिविडेंड का एक्स-डेट है. ये कंपनियां 1100 फीसदी यानी प्रति शेयर 110 रुपए तक का डिविडेंड दे रही हैं. आइए पूरी डीटेल जानते हैं.
Dividend Stocks: अगले हफ्ते कई कंपनियों के डिविडेंड का एक्स-डेट है. इनमें से बजाज होल्डिंग, महाराष्ट्र स्कूटर्स और Semac Consultants प्रमुख हैं. ये कंपनियां हर शेयर पर 1100 फीसदी तक डिविडेंड दे रही हैं. आइए जानते हैं कि कौन कंपनी कितना डिविडेंड दे रही है. रिकॉर्ड और पेमेंट डेट क्या है.
Bajaj Holdings Dividend
यह शेयर 7335 रुपए के स्तर पर है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी 10 रुपए के फेस वैल्यु पर 1100 फीसदी यानी प्रति शेयर 110 रुपए का डिविडेंड दे रही है. 29 सितंबर को एक्स-डेट है. डिविडेंड यील्ड 1.5 फीसदी है. 13 अक्टूबर तक इसका भुगतान कर दिया जाएगा.
Maharashtra Scooters Dividend
महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयर का भाव 7567 रुपए है. कंपनी 10 रुपए के फेस वैल्यु पर 1100 फीसदी यानी हर शेयर पर 110 रुपए का डिविडेंड दे रही है. 29 सितंबर को एक्स-डेट है. डिविडेंड यील्ड 1.5 फीसदी है. 13 अक्टूबर तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा.
Semac Consultants Dividend
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सीमक कंसल्टेंट का शेयर 1945 रुपए के स्तर पर है. 27 सितंबर को एक्स डेट है. 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर कंपनी 50 फीसदी यानी हर शेयर पर 5 रुपए का डिविडेंड दे रही है. यील्ड 0.3 फीसदी है. 27 सितंबर को AGM की बैठक है. इसमें अप्रूवल मिलने के बाद 27 अक्टूबर तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा.
ये कंपनियां भी दे रही हैं डिविडेंड
इसके अलावा Bharat Parenter हर शेयर पर 80 पैसे का डिविडेंड दे रही है. एक्स डेट 25 सितंबर है. Hindprakash Industries भी हर शेयर पर 50 पैसे का डिविडेंड दे रही है. इसके लिए एक्स डेट 29 सितंबर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:00 PM IST