Q4 Results: इस प्राइवेट बैंक ने जारी किए अनुमान से बेहतर नतीजे, निवेशकों को दिया डिविडेंड का तोहफा
Axis Bank Q4 Results: नतीजों के दौरान कंपनी ने निवेशकों को भी तोहफा दिया है और डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने चौथी तिमाही में 7130 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया है.
Axis Bank Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक एक्सिस बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं. नतीजों के दौरान कंपनी ने निवेशकों को भी तोहफा दिया है और डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने चौथी तिमाही में 7130 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया है. नतीजों की बात करें तो बैंक घाटे से मुनाफे में आया है और चौथी तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम 11 फीसदी (साल दर साल) की तेजी दर्ज हुई और तिमाही दर तिमाही में 4 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की. इसके अलावा कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड का भी तोहफा दिया है और फैस वैल्यू के हिसाब से 50 फीसदी का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
Axis Bank: कैसे रहे नतीजे
तिमाही नतीजों के डाटा के मुताबिक, कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 15 फीसदी (साल दर साल) की ग्रोथ के साथ दर्ज हुआ. कंपनी ने 7130 करोड़ रुपए का ऑपरेटिंग प्रॉफिट दर्ज किया. इसके अलावा बैंक का टोटल बिजनेस 13 फीसदी की वृद्धि के साथ बढ़ा है.
बैंक के रिटेल लोन में 20 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है. वहीं रिटेल टर्म डिपॉजिट 17 फीसदी साल दर साल और 5 फीसदी तिमाही दर तिमाही दर्ज हुई. कंपनी ने चौथी तिमाही में 1.24 मिलियन क्रेडिट कार्ड इश्यू किए हैं और कंपनी की कार्ड स्पेंडिंग 50 फीसदी तक बढ़ी है. बता दें कि ये मर्चेंट अधिग्रहण में सबसे बड़ा प्लेयर है और बैंक के पास 19.8 फीसदी का मार्केट शेयर है.
फाइनल डिविडेंड का ऐलान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
बैंक की ओर से जारी नतीजों के मुताबिक, चौथी तिमाही में बैंक का ऑपरेटिंग रेवेन्यू साल दर साल 20 फीसदी तक बढ़ा है. इसके अलावा कंपनी ने फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है. कंपनी ने 1 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने फेस वैल्यू पर 50 फीसदी डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
कर्ज के जरिए 35000 करोड़ जुटाने पर मंजूरी
कंपनी के बोर्ड ने कर्ज के जरिए 35000 करोड़ रुपए का फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा शेयर जारी कर कंपनी की योजना 20000 करोड़ रुपए जुटाने की है. इसके अलावा बैंक की फीस इनकम 23 फीसदी ज्यादा दर्ज हुई है.
05:21 PM IST