एक ही Bill पर अलग-अलग रेस्टोंरेंट से खाना ऑर्डर करने की सुविधा, शुरू हुआ ये नया पोर्टल, पढ़ें पूरी बात
Different restaurant food ordering on one bill: यह स्टार्टअप एक वर्चुअल फूड कोर्ट की तरह काम करेगा जहां पर आकर कोई भी उपभोक्ता अपनी पसंद के अलग-अलग रेस्टोरेंट से खाना एक ही बिल पर ऑर्डर कर सकेंगे.
Different restaurant food ordering on one bill: आप अब तक एक साथ एक ही रेस्टोरेंट से फूड के लिए ऑनलाइन ऑर्डर देते आए हैं. लेकिन, अब ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने का एक नया एक्सपीरियंस लेने का आपके पास मौका है. दरअसल, तीन उद्यमियों ने मिलकर एक ऑनलाइन पोर्टल 'वेंडीगो' (VendiGo) शुरू किया है जिसके जरिये कस्टमर एक ही बिल पर कई रेस्टोरेंट से अपनी पसंद का खाना ऑर्डर दे सकते हैं. भाषा की खबर के मुताबिक,'वेंडीगो' की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, यह स्टार्टअप एक वर्चुअल फूड कोर्ट की तरह काम करेगा जहां पर आकर कोई भी उपभोक्ता अपनी पसंद के अलग-अलग रेस्टोरेंट से खाना एक ही बिल पर ऑर्डर कर सकेंगे.
कैसे काम करेगा पोर्टल
खबर के मुताबिक,खाना एक ही बिल पर ऑर्डर (different restaurant ordering on one bill) करने के बाद में वे अपनी सुविधा के हिसाब से खानपान के सामान पिकअप कर पाएंगे. कंपनी ने कहा कि वेंडीगो पोर्टल पर जाकर उपभोक्ता ऑर्डर करने के साथ पिक-अप का समय और स्थान भी तय कर सकता है. वेंडीगो (VendiGo) पर ऑर्डर का पेमेंट हो जाने के बाद उपभोक्ता किओस्क बॉक्स नंबर से अपना ऑर्डर उठा सकेंगे. वेंडीगो की स्थापना मनोज देथन,अनीश सुहैल और किरण करुणाकरण ने मिलकर की है. देथन इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर काम कर रहे हैं जबकि सुहैल मुख्य तकनीकी अधिकारी हैं. वहीं करुणाकरन ने इसमें निवेश किया है.
कौन हैं पोर्टल के फाउंडर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
वेंडीगो (VendiGo) प्लेटफॉर्म की शुरुआत करने वालों में मनोज डेथन (Manoj Dethan) हैं जो कंपनी के फाउंडर और सीईओ के तौर पर काम कर रहे हैं. दूसरे फाउंडर हैं अनीस सुहैल (Anees Suhail), जो सीटीओ की भूमिका में हैं और तीसरे शख्स हैं किरण करुणाकरण (Kiran Karunakaran) जिन्होंने इसमें निवेश किया है.
कंपनी (VendiGo) की रिलीज के मुताबिक, वेंडीगो शहर में टॉप रेस्टोरेंट, कैफे और बेकरी की क्यूरेटेड लिस्ट की मेजबानी करता है और कस्टमर्स के पास पिकअप कियोस्क को ऑर्डर, ट्रैकिंग और डिलीवरी के साथ रेस्टोरेंट इंडस्ट्री के लिए एक ओमनी चैनल प्लेटफॉर्म उपलब्ध करता है.
06:26 PM IST