बाजार बंद होने के बाद Defence PSU ने किया डिविडेंड का ऐलान, निवेशकों को मिलेगा तगड़ा मुनाफा, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
Defense PSU BEL Interim Dividend: कंपनी के निवेशकों को डिविडेंड का फायदा मिलेगा, यानी कि उनकी अतिरिक्त कमाई होगी. 15 मार्च को कंपनी की बोर्ड मीटिंग थी, जिसमें कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
Defense PSU BEL Interim Dividend: डिफेंस पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दूसरे डिविडेंड का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने 70 पैसे प्रति शेयर की दर से निवेशकों को अंतरिम डिविडेंडं देने का ऐलान किया है. बता दें कि ये कंपनी सरकार के 16 पीएसयू में से एक है और रक्षा मंत्रालय के तहत आती है. कंपनी के निवेशकों को डिविडेंड का फायदा मिलेगा, यानी कि उनकी अतिरिक्त कमाई होगी. 15 मार्च को कंपनी की बोर्ड मीटिंग थी, जिसमें कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भुगतान घोषणा के 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा.
अंतरिम डिविडेंड के लिए ये है रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने अपने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 23 मार्च को चुना है. 23 मार्च से पहले कंपनी की बैलेंसशीट में जिन निवेशकों का नाम होगा, उन्हें इस अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिलेगा. बता दें कि निवेशकों के पास इस अंतरिम डिविडेंड का फायदा उठाने के लिए 23 मार्च तक का समय है.
पहले भी कंपनी कर चुकी है ऐलान
बता दें कि ये कंपनी का दूसरा अंतरिम डिविडेंड है और इससे पहले कंपनी एक और अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है. कंपनी ने 70 पैसे प्रति शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था, जिसकी एक्स डेट 9 फरवरी 2024 थी. इस दूसरे अंतरिम डिविडेंड की एक्स डेट 22 मार्च है और रिकॉर्ड डेट 23 मार्च तय की गई है.
क्यों जरूरी होती है रिकॉर्ड डेट?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
किसी भी कॉरपोरेट एक्शन के दौरान एक्स और रिकॉर्ड डेट का बहुत बड़ा योगदान होता है. निवेशकों के लिहाज से ये दोनों ही डेट्स काफी अहम मानी जाती हैं. रिकॉर्ड डेट कंपनियो के लिए अहम है, इस दिन तक जिन निवेशकों के पोर्टफोलियो या डीमैट खाते (Demat Account) में कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें ही कंपनी डिविडेंड का फायदा देगी. रिकॉर्ड डेट कंपनी के लिहाज से काफी अहम है.
05:42 PM IST