इस कंपनी को Defence PSU से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में 290% रिटर्न, मंगलवार को शेयर पर रखें नजर
Defence Stocks: टेलीकॉम इक्विपमेंट एंड एसेसरीज सेक्टर की Avantel को नया ऑर्डर मिला है. बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखें. 2 साल में 494 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Defence Stocks: टेलीकॉम इक्विपमेंट एंड एसेसरीज सेक्टर की Avantel Ltd को बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) से ऑर्डर हासिल हुआ है. शुक्रवार (22 मार्च) को शेयर 102.40 (Avantel Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 1 साल में करीब 291% और दो साल में 494% का रिटर्न दिया है.
Avantel Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Avantel डिफेंस पीएसयू भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) से 2.86 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर को 21 मार्च 2025 तक पूरा किया जाना है.
ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Defence PSU Stock के लिए गुड न्यूज, इस देश से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में 140% रिटर्न
Avantel Business Details
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Avantel डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी है. ये कंपनी वायरलैस और सैटेलाइट कंपनी के प्रोडक्ट्स बनाती है. इसके अलावा डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स और रडार सिस्टम जैसे काम में कंपनी का एक्सपोजर है. कंपनी डिफेंस के लिए सॉफ्टवेयर के साथ-साथ कॉम्युनिकेशंस डिवाइस बनाती है. रडार सिस्टम, नेटवर्क मैनेजमेंट और डिजिटल सिगनल प्रोसेसिंग सॉल्युशंस का काम भी कंपनी करती है. कंपनी का क्लाइंट डील काफी अच्छा है. कंपनी के क्लाइंट्स में भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय रेलवे, एयरपोर्ट्स, ISRO और DRDO जैसी कंपनियां शामिल हैं.
Avantel Share Price History
Avantel ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 140 और लो 24.18 है. पिछले साल अगस्त में कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट किया था. कंपनी का मार्केट कैप 2,491.08 करोड़ रुपये है. एक साल में स्टॉक ने 291% का रिटर्न दिया है. जबकि 2 साल में यह 494% बढ़ा है. वहीं 3 साल में इसमें 1473% का उछाल आया है.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में ऑर्डर मिलते ही रॉकेट हुआ ये स्टॉक, लगा 5% का अपर सर्किट, 1 साल में दिया 190% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:59 PM IST