Defence PSU को मिल सकता है बड़ा ऑर्डर, शेयर ने लगाई लंबी छलांग, 1 साल में दिया 167% रिटर्न
Defence PSU Stock: इस ऑर्डर की वैल्यू लगभग 500 करोड़ रुपये होने की संभावना है. इस खबर से डिफेंस पीएसयू के शेयर में तेज उछाल आया और BSE शेयर 8.42 फीसदी बढ़कर 1408 के स्तर पर पहुंच गया.
Defence PSU Stock: बाजार में तेजी के बीच मिनिरत्न डिफेंस पीएसयू गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स को गुड न्यूज मिली है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के लिए अनुसंधान पोत के निर्माण के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बन गई है. इस ऑर्डर की वैल्यू लगभग 500 करोड़ रुपये होने की संभावना है. इस खबर से डिफेंस पीएसयू के शेयर में तेज उछाल आया और BSE शेयर 8.42 फीसदी बढ़कर 1408 के स्तर पर पहुंच गया. यह स्टॉक का इंट्रा-डे हाई है. बता दें कि यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक साल में शेयर ने निवेशकों को 165 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Garden Reach Shipbuilders Order Details
स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी जानकारी में डिफेंस पीएसयू ने कहा, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के लिए एक अनुसंधान पोत के निर्माण के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बन गई है. ऑर्डर का मूल्य लगभग 500 करोड़ रुपये होने की संभावना है. कॉन्ट्रैक्ट पर अभी बातचीत चल रही है और अभी तक इस पर हस्ताक्षर नहीं हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Subsidy News: मखाना की खेती पर 29,100 रुपये सब्सिडी दे रही सरकार, आवेदन शुरू
Garden Reach Shipbuilders Share Performance
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मल्टीबैगर डिफेंस पीएयसू स्टॉक का 52 वीक हाई 1520 और लो 490.80 है. डिफेंस पीएसयू का मार्केट कैप 15,489.72 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें को पिछले 1 महीने में यह 48 फीसदी, 3 महीने में 67 फीसदी और साल 2024 में 55 फीसदी तक रिटर्न दिया है. वहीं, 6 महीने में स्टॉक का रिटर्न 60 फीसदी और एक साल में 167 फीसदी जबकि 2 साल में 440 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
01:21 PM IST