Defence PSU Stock को 2 शिपिंग कंपनियों से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर ने पकड़ी रफ्तार; करीब 500% दे चुका है रिटर्न
Defence PSU Stock: एक्सचेंज फाइलिंग में BEL ने बताया कि कंपनी को 2760 करोड़ रुपए के 2 बड़े के ऑर्डर मिले हैं, जिसमें Goa Shipyard से 1701 करोड़ रुपए का ऑर्डर शामिल है.
Defence PSU Stock: सरकारी कंपनियों के शेयरों में इन दिनों ताबड़तोड़ तेजी दर्ज की जा रही. इसक वजह दमदार ऑर्डरबुक है, जोकि लगातार बढ़ ही रहा है. खासकर डिफेंस और रेलवे सेक्टर की सरकारी कंपनियां. भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (BEL Share Price) का शेयर भी फोकस में है. कंपनी को 22 दिसंबर को 2 और बड़े ऑर्डर मिले. इसके चलते FY24 में मिले ऑर्डर की वैल्यू करीब 26000 करोड़ रुपए के पास पहुंच गई है.
कंपनी के मिले बड़े ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग में BEL ने बताया कि कंपनी को 2760 करोड़ रुपए के 2 बड़े के ऑर्डर मिले हैं, जिसमें Goa Shipyard से 1701 करोड़ रुपए का ऑर्डर शामिल है. इसके अलावा Garden Reach से भी 972 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. इन दो ऑर्डर के चलते FY24 में सरकारी कंपनी को मिले अब तक ऑर्डर की वैल्यू 25,935 करोड़ रुपए हो गई है.
रिकॉर्ड हाई पर सरकारी स्टॉक
ऑर्डर की खबर आते ही शेयर में निचले स्तरों से तेजी दर्ज की जा रही. BSE पर शेयर करीब ढाई फीसदी की मजबूती के साथ 175 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा. इससे पहले 20 दिसंबर को स्टॉक ने नया 52-वीक हाई बनाया और 176 रुपए का रिकॉर्ड लेवल टच किया. बता दें कि स्टॉक 6 महीने में 40 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. शेयर 5 साल में करीब 500 फीसदी चढ़ चुका है. कंपनी की कुल मार्केट 1.30 लाख करोड़ रुपए के पास पहुंच गया है.
01:50 PM IST