Defence PSU पर बड़ा अपडेट: डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट पर फैसला करेगी BDL, 6 महीने में 55% भागा शेयर
Defence PSU: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी अपने शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड दे सकती है. इसके अलावा कंपनी का प्लान स्टॉक स्प्लिट करने की है. इन दोनों ही प्रस्तावों पर 21 मार्च को बोर्ड की बैठक में फैसला होगा.
Defence PSU Bharat Dynamics
Defence PSU Bharat Dynamics
Defence PSU: एयरोस्पेस एंड डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत डायनामिक्स (Bharat Dynamics) को लेकर बड़ा अपडेट है. कंपनी अपने शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड दे सकती है. इसके अलावा कंपनी का प्लान स्टॉक स्प्लिट करने की है. इन दोनों ही प्रस्तावों पर 21 मार्च को बोर्ड की बैठक में फैसला होगा. इससे पहले 15 मार्च को बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार किया जाना था. बुधवार के कारोबार में भारत डायनामिक्स के शेयर में सपाट कारोबार है.
अंतरिम डिविडेंड भुगतान, शेयर विभाजन की खबर के बाद शेयर में हल्का मूवमेंट देखने को मिला. बुधवार को शेयर में 4 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. उसके बाद शेयर में मुनाफावूसली का दबाव बढ़ता दिखा और दोपहर 2.15 बजे तक के कारोबार में शेयर 1 फीसदी तक टूट गया. हालांकि निचले स्तरों से रिकवरी भी आई है. अंतरिम डिविडेंड को अगर बोर्ड से मंजूरी मिलती है तो उसकी रिकॉर्ड डेट 2 अप्रैल 2024 होगी.
Bharat dynamics: 1 साल में 55% दौड़ा शेयर
Bharat dynamics के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें, तो बीते एक साल में यह शेयर 90 फीसदी से ज्यादा उछल गया. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 55 फीसदी रहा है. जबकि 3 महीने में 40 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,984.40 और लो 879 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 32,845 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:16 PM IST