मल्टीबैगर Defence PSU को सरकार से मिला ₹26 हजार करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, 2 साल में 280% रिटर्न, शेयर में दिखेगी हलचल
Defence PSU Stock: रक्षा मंत्रालय ने सुखोई-30एमकेआई (Su-30MKI) एयरक्राफ्ट के लिए 240 AL-31FP Aero Engines के लिए एचएएल के साथ 26,000 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए है.
Defence PSU Stock: बाजार बंद होने के बाद मल्टीबैगर एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd) को बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. रक्षा मंत्रालय ने सुखोई-30एमकेआई (Su-30MKI) एयरक्राफ्ट के लिए 240 AL-31FP Aero Engines के लिए एचएएल के साथ 26,000 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए है. शेयर ने एक साल में निवेशकों को 125% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
एक्सचेंज फाइलिंग में डिफेंस कंपनी ने कहा कि डिफेंस सेक्टर में भारत की आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से Su-30MKI एयरक्राफ्ट के लिए 240 AL-31FP एयरो इंजन खरीदने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं. सोमवार (9 सितंबर, 2024) को रक्षा सचिव गिरिधर अरामने और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की मौजूदगी में रक्षा मंत्रालय और एचएएल के वरिष्ठ अधिकारियों ने कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए. इस ऑर्डर के बाद मौजूदा ऑर्डर बुक 94,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,20,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें- शॉर्ट-टर्म में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छी कमाई, खरीदें
8 वर्षों में होगी 240 इंजन की सप्लाई
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
इन एयरो इंजनों का निर्माण HAL के कोरापुट डिवीजन में किया जाएगा और उम्मीद है कि ये देश की रक्षा तैयारियों के लिए सुखोई-30 (Su-30) बेड़े की परिचालन क्षमता को बनाए रखने के लिए भारतीय वायुसेना की जरूरतों को पूरा करेंगे. एचएएल अनुबंधित डिलीवरी शेड्यूल के अनुसार प्रति वर्ष 30 एयरो इंजन की आपूर्ति करेगा. सभी 240 इंजनों की आपूर्ति अगले 8 वर्षों की अवधि में पूरी हो जाएगी.
इन हवाई इंजनों के विनिर्माण के दौरान, HAL देश के डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम से सहायता लेने की योजना बना रहा है, जिसमें एमएसएमई (MSMEs) और पब्लिक और प्राइवेट इंडस्ट्री शामिल हैं. डिलीवरी प्रोग्राम के अंत तक एचएएल स्वदेशीकरण सामग्री को 63% तक बढ़ा देगा, जिससे इसका औसत 54% से अधिक हो जाएगा. इससे हवाई इंजन के मरम्मत काम में स्वदेशी सामग्री को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- सुस्त बाजार में तेज रफ्तार से दौड़ा ये Stock, कंपनी को मिला है ₹520 करोड़ का ऑर्डर, 1 साल में 555% रिटर्न
HAL Share History
मल्टीबैगर डिफेंस पीएसयू स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 6 महीने में शेयर 40 फीसदी, साल 2024 में अब तक 65 फीसदी और पिछले एक साल में 127 फीसदी चढ़ा है. पिछले 2 वर्ष में शेयर 283 फीसदी और 3 वर्ष में 577 फीसदी बढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 5,675 रुपये है, जो इसने 9 जुलाई 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 1,767.95 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 3,11,274.64 करोड़ रुपये है. सोमवार (9 सितंबर) को शेयर 0.98 फीसदी गिरकर 4654.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:15 PM IST