Dabur Q2 Result: दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटा! लेकिन निवेशकों की चांदी, मिलेगा 250% का अंतरिम डिविडेंड
डिविडेंड के लिए 4 नवंबर रिकॉर्ड डेट की घोषणा की है. मई 2001 से अबतक FMCG कंपनी ने 47 डिविडेंड का ऐलान किया है.
FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी डाबर इंडिया (Dabur India) ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का कंसो मुनाफा 2.85 फीसदी घटकर 490.86 करोड़ रुपए हो गया है. यह सालभर पहले समान तिमाही में 505.31 करोड़ रुपए था. हालांकि, कंपनी निवेशकों को जबरदस्त डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
FY23 के लिए 250% डिविडेंड
एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक डाबर इंडिया ने FY23 के लिए 1 रुपए के फेस वैल्यू पर 2.5 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इस लिहाज से निवेशकों को शेयर पर 250 फीसदी का डिविडेंड मिलेगा. डिविडेंड के लिए 4 नवंबर रिकॉर्ड डेट की घोषणा की है. मई 2001 से अबतक FMCG कंपनी ने 47 डिविडेंड का ऐलान किया है. NSE पर मंगलवार को कंपनी का शेयर 532 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
आय के साथ खर्च भी बढ़ा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी की कंसो आय 6 फीसदी बढ़कर 2986.49 करोड़ रुपए रही. यह सालभर पहले की समान तिमाही में 2,817.58 करोड़ रुपए थी. हालांकि, खर्च में भी बढ़ोतरी हुई है. यह सालाना आधार पर करीब 9 फीसदी बढ़ी है. इस लिहाज से कुल खर्च 2,268.47 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,471.28 करोड़ रुपए हो गई है.
EBITDA और मार्जिन भी घटा
डाबर इंडिया का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) भी दूसरी तिमाही में घटा है. यह पिछले साल की समान तिमाही में 620 करोड़ रुपए था, जो चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में घटकर 600 करोड़ रुपए हो गई. सालाना आधार पर मार्जिन भी 22 फीसदी से घटकर 20.1 फीसदी हो गई है.
12:01 PM IST