Dabur ने किया 275% डिविडेंड का ऐलान, Q4 में अनुमान से कम रहा प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफे में उछाल
Dabur India Q4 Results, Dividend: डाबर इंडिया ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसी के साथ कंपनी ने 275 फीसदी डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है.
Dabur India Q4 Results, Dividend: FMCG सेक्टर की अग्रणी कंपनी डाबर इंडिया ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक डाबर इंडिया लिमिटेड ने 275 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. चौथी तिमाही में डाबर इंडिया का मुनाफा अनुमानों से थोड़ा कम रहा है. हालांकि, इस दौरान कंपनी की आय में भी इस तिमाही में बढ़ोत्तरी हुई है.
Dabur India Q4 Results, Dividend: डाबर इंडिया ने 2.75 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
डाबर इंडिया की रेगुलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक डाबर इंडिया के बोर्ड ने 1 रुपए प्रति शेयर पर 2.75 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर्स से इसकी मंजूरी ली जाएगी. हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है. वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 350 करोड़ रुपए (351 करोड़ रुपए अनुमान) रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये 293 करोड़ रुपए था.
Dabur India Q4 Results, Dividend: अनुमान से कम रही है कंपनी की कंसो आय, चौथी तिमाही में बढ़ा कामकाजी मुनाफा
FY2024 की चौथी तिमाही डाबर इंडिया की कंसो आय 2810 करोड़ रुपए (2832 करोड़ रुपए अनुमान) है. वित्त वर्ष 2023 की समान अवधि में ये 2810 करोड़ रुपए थी. चौथी तिमाही में कंपनी को कामकाजी मुनाफे के मोर्चे में अच्छी खबर आई है. डाबर इंडिया का कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 410 करोड़ रुपए से बढ़कर 466 करोड़ रुपए (471 करोड़ रुपए अनुमान) हो गया है. इसके अलावा मार्जिन भी 15.3 फीसदी से बढ़कर 16.6 फीसदी (17 फीसदी का अनुमान) हो गया है.
Dabur India Q4 Results, Share Price: 4.2 फीसदी रही है FMCG कारोबार की वॉल्यूम ग्रोथ
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में FMCG कारोबार की वॉल्यूम ग्रोथ 4.2 फीसदी रही है. गुरुवार को ट्रेडिंग सेशन में BSE पर कंपनी का शेयर 3.18 फीसदी चढ़कर 523.70 रुपए पर बंद हुआ है. NSE में कंपनी का शेयर 3.89 फीसदी उछलकर 527.50 रुपए पर है. कंपनी का 52 हफ्ते का हाई 597.10 रुपए और 52 हफ्ते का लो 489.20 रुपए है. पिछले एक साल में कंपनी ने -1.52 फीसदी रिटर्न दिया है. डाबर इंडिया का मार्केट कैप 93.61 हजार करोड़ रुपए है.
03:40 PM IST