Cost Cutting Impact: ट्विटर ने भारत में बंद किए अपने 2 ऑफिस, स्टाफ को घर जाने के लिए कहा
Cost Cutting Impact: अब सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्विटर ने भी एक बड़ा ऐलान किया है, जिससे वहां के कर्मचारियों पर बुरा असर पड़ सकता है. ट्विटर भारत में अपने 2 ऑफिस को बंद करने वाला है. इनमें मुंबई और दिल्ली के ऑफिस शामिल हैं.
Cost Cutting Impact: दुनियाभर में महंगाई के आंकड़ों को देखते हुए और मंदी की वजह से आईटी सेक्टर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आईटी सेक्टर में कई ऐसी कंपनियां हैं, जिन्होंने कॉस्ट कटिंग के नाम पर अपने स्टाफ को निकाला है. अब सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्विटर ने भी एक बड़ा ऐलान किया है, जिससे वहां के कर्मचारियों पर बुरा असर पड़ सकता है. ट्विटर भारत में अपने 2 ऑफिस को बंद करने वाला है. इनमें मुंबई और दिल्ली के ऑफिस शामिल हैं. हालांकि बंगलुरू वाला ऑफिस अभी चलेगा लेकिन मुंबई और दिल्ली के दफ्तर को बंद करने का फैसला लिया गया है.
कॉस्ट घटाने की कोशिश
कंपनी की ओर से बताया गया है कि अभी कॉस्ट यानी लागत को कम करने के लिए भारत में 2 दफ्तरों को बंद किया जा रहा है. इस दौरान कंपनी ने अपने कुछ स्टाफ को घर जाने के लिए भी कह दिया है. बता दें कि ट्विटर पहले भी भारत में 90 फीसदी लोगों की छंटनी कर चुका है. वहीं पिछले साल 200 स्टाफ में से कंपनी ने 90 फीसदी लोगों को निकाल दिया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
पिछले साल नवंबर महीने में की थी छंटनी
बता दें कि पिछले साल नवंबर महीने में एलन मस्क ने ट्विटर के 50 फीसदी या 3800 कर्मचारियों को बर्खास्त करने के बाद 4,400 कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. प्लेटफ़ॉर्मर (Platformer) और एक्सियोस (Axios) की रिपोर्टों के अनुसार, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म अब उन कर्मचारियों की छंटनी (Twitter Layoffs) कर रहा है जो ट्विटर के साथ कॉन्टैक्ट पर जुड़े हुए थे.
#BreakingNews : Twitter ने भारत के 3 में से 2 दफ्तर बंद किए...#ElonMusk #TwitterCEO #TwitterIndia
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 17, 2023
📺Zee Business LIVE - https://t.co/M91ETWFoIf pic.twitter.com/zUcZR6BbNU
ये भी पढ़ें: Dividend Stocks: आज इन 5 कंपनियों के डिविडेंड का है रिकॉर्ड डेट, हर शेयर पर ₹65 तक मिलेंगे, पढ़िए पूरी डीटेल
एलन मस्क ने बताया था कारण
नवंबर महीने में एलन मस्क ने ट्वीट कर छंटनी का कारण बताया था. ट्विट में लिखा कि जब कंपनी हर दिन 40 लाख डॉलर (32 करोड़ रुपये से अधिक) का घाटा झेल रही हो तब दुर्भाग्यवश और कई विकल्प नहीं रह जाता है.” उन्होंने आगे बताया था कि जिन लोगों को भी कंपनी छोड़ने के लिए कहा गया है उन्हें 3 महीने का वेतन दिया गया है जो कानूनी अनिवार्यता से 50 फीसदी अधिक है.
12:14 PM IST