ऑर्डर मिलने के बाद Construction Stock में जबरदस्त उछाल, 2 दिनों की गिरावट में हुई थी जोरदार पिटाई
Construction Stock: डायवर्सिफाइड इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी Kalpataru Projects को 2445 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. ऑर्डर मिलने के बाद शेयर में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है.
Construction Stock: 73 देशों में कामकाज करने वाली इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड को बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे 2445 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर मिला है. ऑर्डर के बाद शेयर में जोरदार तेजी है और यह करीब 7 फीसदी के उछाल के साथ 1060 रुपए (Kalpataru Projects Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. दो दिनों की गिरावट में इस स्टॉक की जबरदस्त पिटाई हुई थी.
Kalpataru Projects Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड को 2366 करोड़ रुपए का एक प्रोजेक्ट और 79 करोड़ रुपए का दूसरा प्रोजेक्ट मिला है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड CEO मनीष महनोत ने कहा कि इस ऑर्डर के मिलने से हमें खुशी मिली है. कंपनी को जो बड़ा ऑर्डर मिला है वह ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन का मिला है. ट्रांसमिशन सिस्टम बिजनेस में अच्छा थ्रस्ट देखने को मिल रहा है.
Kalpataru Projects Order Book
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड एक डायवर्सिफाइड इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी है. कंपनी का 4 दशकों का अनुभव है और 73 देशों में इसका फुटप्रिंट है. 300 से अधिक प्रोजेक्ट्स अंडर एग्जीक्यूशन हैं. 31 दिसंबर 2023 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 6.2 बिलियन डॉलर का है जो करीब 51753 करोड़ रुपए का बनता है.
Kalpataru Projects Share Price History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
दो दिनों की गिरावट में Kalpataru Projects स्टॉक की अच्छी पिटाई हुई. इस गिरावट में यह शेयर 1107 रुपए से घटकर 995 रुपए तक आया. आज ऑर्डर मिलने के बाद फिर से तेजी आई और यह करीब 7 फीसदी उछलकर 1060 रुपए के स्तर तक पहुंच गया. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 1163 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 45 फीसदी और एक साल में 80 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
03:00 PM IST