Construction Stock के लिए अच्छी खबर, वीकेंड में मिला बड़ा ऑर्डर; 1 साल में 120% रिटर्न, रखें नजर
Construction Stock: कंस्ट्रक्शन कंपनी दिलीप बिल्डकॉन को वीकेंड में तमिलनाडु सरकार से बड़ा ऑर्डर मिला है. एक साल में इसने 120 फीसदी का रिटर्न दिया है. बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखें.
Construction Stock: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी दिलीप बिल्डकॉन को वीकेंड में तमिलनाडु सरकार से बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि वह 548 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर के रूप में चुनी गई है. इस हफ्ते यह शेयर 437 रुपए (Dilip Buildcon Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. एक साल में इसने 120 फीसदी का रिटर्न दिया है. बता दें कि 3 दिनों की लगातार गिरावट के बाद इस शेयर में तेजी शुरू हुई है.
Dilip Buildcon Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, दिलीप बिल्डकॉन को तमिलनाडु सरकार के 548 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर के रूप में चुना गया है. कंपनी को यह ऑर्डर NH-44 के लिए मिला है जो अलाइनमेंट को बेहतर करने के लिए है. यह ऑर्डर हायब्रिड एन्युटी मोड में मिला है.
Dilip Buildcon Share Price History
Dilip Buildcon का शेयर इस हफ्ते 437 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 504 रुपए है जो इसने 19 फरवरी को बनाया था. 52 वीक का लो 160 रुपए है जो इसने 19 मई 2023 को बनाया था. इस स्टॉक के लिए ऑल टाइम हाई 1247 रुपए है. तीन कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद इसमें तेजी आई है. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 15 फीसदी, तीन महीने में 8 फीसदी और छह महीने में 33 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल में 120 फीसदी का रिटर्न दिया है.
03:21 PM IST