OpenAI ने भरी दोपहरी CEO को किया वीडियो कॉल, कहा- 'आपको निकाला जाता है', भारतीय मूल की मीरा को मिली बड़ी जिम्मेदारी
हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है कि कंपनी ने सैम को नौकरी से निकाल दिया है. कंपनी मानना है कि अब वह माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) समर्थित ओपनएआई का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं हैं.
कुछ साल पहले ही आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में चैटजीपीटी (ChatGPT) एक क्रांति की तरह आया था. इसे बनाने वाली कंपनी थी ओपनएआई (OpenAI), जिसका ये टूल देखते ही देखते बहुत लोकप्रिय हो गया. इसे बनाने में ओपनएआई के तत्कालीन सीईओ सैम ऑल्टमैन की एक अहम भूमिका थी. लेकिन हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है कि कंपनी ने सैम को नौकरी से निकाल दिया है. कंपनी मानना है कि अब वह माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) समर्थित ओपनएआई का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं हैं.
खुद सैम ने ट्विटर के जरिए दी सूचना
ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए सैम ऑल्टेमैन ने कहा- 'अब ओपनएआई को उनके नेतृत्व पर भरोसा नहीं रहा. कई मायनों में आज का दिन एक अजीब अनुभव था, लेकिन इसमें सबसे अजीब तो ये है कि जिंदा रहते हुए अपने ही बारे में पढ़ रहा हूं. प्यार जताते का ये तरीका गजब है.'
i love you all.
— Sam Altman (@sama) November 18, 2023
today was a weird experience in many ways. but one unexpected one is that it has been sorta like reading your own eulogy while you’re still alive. the outpouring of love is awesome.
one takeaway: go tell your friends how great you think they are.
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा- 'अगर मैंने राज उगलने शुरू किए तो चैटजीपीटी कंपनी का बोर्ड शेयरों की पूरी कीमत देने के लिए मेरे पीछे-पीछे भागेगा.'
if i start going off, the openai board should go after me for the full value of my shares
— Sam Altman (@sama) November 18, 2023
भारतीय मूल की मीरा मुराती को मिली बड़ी जिम्मेदारी
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
सैम को निकाले जाने के बाद कंपनी के सीईओ की कमान भारतीय मूल की मीरा मुराती को दे दी गई है और अब वह अंतरिम सीईओ की तरह काम करेंगी. वहीं इस बीच कंपनी एक स्थाई सीईओ की तलाश कर रही है. ओपनएआई के इस फैसले से कंपनी के कर्मचारी थोड़ा हैरान हैं.
वीडियो कॉल पर कहा- आपको निकाला जाता है
सैम के बाद कंपनी को को-फाउंडर और बोर्ड के चेयरमैन ग्रेग ब्रोकमैन को भी कंपनी छोड़ने को कहा गया. ग्रेग ने इस बारे में ट्विटर पर लिखते हुए कहा पहले दोपहर 12 बजे के दौरान एक गूगल मीट लिंक के जरिए वीडियो कॉल हुई, जिसमें सैम को बताया गया कि उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया है और जल्द ही इसकी खबर सार्वजनिक कर दी जाएगी. वहीं करीब 12.23 पर ग्रेग से वीडियो कॉल की गई और उसमें उन्हें बताया गया कि उन्हें बोर्ड से निकाल दिया गया है.
Sam and I are shocked and saddened by what the board did today.
— Greg Brockman (@gdb) November 18, 2023
Let us first say thank you to all the incredible people who we have worked with at OpenAI, our customers, our investors, and all of those who have been reaching out.
We too are still trying to figure out exactly…
ग्रेग ब्रॉकमैन ने कहा कि करीब 8 साल पहले उन्हीं के अपार्टमेंट से इसकी शुरुआत हुई थी. वह बोले कि सबने मिलकर जो कुछ भी बनाया है, उस पर उन्हें बेहद गर्व है. उन्होंने कहा- 'तमाम वजहों के बावजूद हमनें जो भी कुछ हासिल किया है, वह आसान नहीं था, लेकिन अब खबरों के अनुसार मैंने पद छोड़ दिया है. मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं.'
11:04 AM IST