महंगाई की एक और मार! घर बनाना होगा महंगा, इस महीने 10-15 रुपये प्रति बैग महंगा हो सकता है सीमेंट
Cement Price Hike:एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Emkay Global Financial Services Ltd) का कहना है कि देश भर में सीमेंट (Cement Price) की कीमत लगातार बढ़ रही है और इस साल अगस्त से इसकी कीमत 16 रुपये प्रति बैग बढ़ी है.
दिसंबर में 10-15 रुपये प्रति बैग बढ़ोतरी की योजना बना रही सीमेंट कंपनियां. (File Photo)
दिसंबर में 10-15 रुपये प्रति बैग बढ़ोतरी की योजना बना रही सीमेंट कंपनियां. (File Photo)
Cement Price Hike: अपना घर बनाने वालों को बड़ा झटका लगने वाला है. सीमेंट कंपनियां दिसंबर महीने में सीमेंट की कीमतों में 10-15 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी की योजना बना रहा है. एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Emkay Global Financial Services Ltd) का कहना है कि देश भर में सीमेंट (Cement Price) की कीमत लगातार बढ़ रही है और इस साल अगस्त से इसकी कीमत 16 रुपये प्रति बैग बढ़ी है.
कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर महीने सीमेंट के भाव में 6-7 रुपये प्रति बैग का इजाफा हुआ है. एमके ग्लोबल ने कहा कि जहां देश के पश्चिमी और मध्य भागों में कीमतें स्थिर रहीं. वहीं उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में दरों में बदलाव देखा गया.
ये भी पढ़ें- McDonald's को ऑपरेट करने वाली कंपनी के शेयर में आया 10% का उछाल, आगे भी मिल सकता है 30% तक रिटर्न
10-15 रुपये प्रति बैग बढ़ सकता है भाव
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Emkay Global के मुताबिक, सीमेंट कंपनियां इस महीने पूरे देश में 10-15 रुपये प्रति बैग की कीमतों में बढ़ोतरी की कोशिश कर रही हैं. अगले कुछ दिनों में कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा हो जाएगी. एसीसी (ACC) और अंबुजा (Ambuja) द्वारा वित्तीय वर्ष में बदलाव (दिसंबर से मार्च तक) के साथ, इन कंपनियों द्वारा सप्लाई दिसंबर में सीमित होने की संभावना है. निकट अवधि में मूल्य निर्धारण प्रवृत्ति के लिए यह सकारात्मक है.
उसने कहा, चालू वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में सीमेंट की कीमतों में सुधार के साथ-साथ वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में ऑपरेटिंग कॉस्ट उच्चतम स्तर पर पहुंचने से हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में इंडस्ट्री की प्रॉफिटेबिलिटी 200 रुपये प्रति टन बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें- करोड़पति बनना है तो शुरू करें सफेद चंदन की खेती, एक पेड़ से होगी लाखों में कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:27 PM IST