Byju's पर बड़ा एक्शन! बच्चों के फोन खरीद रही है फोन नंबर, कोर्स न लेने पर पेरेंट्स को धमकी- NCPCR का आरोप
Byjus Allegedly buying phone numbers of kids: एडटेक कंपनी बायजूस (Byjus) पर बड़ा आरोप लगा है. NCPCR का मानना है कि कंपनी बच्चों के फोन नंबर्स खरीद रही है और उनके पेरेंट्स को धमकी दे रही है.
Byjus Allegedly buying phone numbers of kids: एडटेक कंपनी बायजूस (Byju's) पर बड़ा आरोप लगा है. ये आरोप राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) की तरफ से लगाया गया है. मामला ये है कि कंपनी बच्चों के फोन नंबर्स खरीद रही है. एनसीपीआर के अध्यक्ष एनसीपीसीआर (NCPCR) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा कि हमें पता चला है कि बायूज (BYJU) बच्चों और उनके पेरेंट्स के फोन नंबर खरीद रही है और उन्हें धमकी दे रही है कि अगर उन्होंने कोर्स नहीं खरीदा तो उनका भविष्य बर्बाद हो जाएगा.
बच्चों के माता-पिता को मिल रही धमकी
NCPCR की चेयरपर्सन प्रियांक कानूनगो ने मंगलवार को ANI को बताया कि हमें पता चला है कि कैसे बायजू बच्चों और उनके माता-पिता के फोन नंबर खरीदता है और उन्हें धमकी देता है कि उनका भविष्य बर्बाद हो जाएगा. हम कार्रवाई शुरू करेंगे और जरूरत पड़ी तो रिपोर्ट बनाएंगे और सरकार को लिखेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
पिछले हफ्ते शुक्रवार को आयोग ने बायजू (BYJU) के CEO बायजू रवींद्रन को समन जारी कर 23 दिसंबर को छात्रों के लिए अपने पाठ्यक्रमों की हाई सेलिंग और अनुचित तरीके से बिक्री को लेकर व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है.
नहीं दिखा बायजू के काम करने के तरीके में बदलाव
प्रियांक कानूनगो ने कहा कि हाल ही में हमने एक रिपोर्ट पढ़ी, जिसमें बायजूस के काम करने का तरीका नहीं बदला था, जिसके बाद हमने बायजूस के सीईओ को समन किया है. हमने उन्हें कमीशन के सामने 23 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है, जिसके बाद हम आगे की कार्रवाई तय करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि हमने शिक्षा मंत्रालय, SFIO, RBI को इस मामले के बारे में जानकारी दे दी है. उस वक्त SFIO ने जांच करने के लिए RBI और कॉरपोरेट मंत्रालय को पत्र लिखा था.शिक्षा मंत्रालय ने भी एडटेक कंपनी के लिए विस्तृत सलाह जारी की थी और बायजूस को भी नोटिस जारी किया था. बता दें, बाल अधिकार आयोग ने मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लिया था, जिसमें दावा किया गया कि एडटेक कंपनी स्कूली बच्चों के परिवारों को भारी कर्ज लेने के लिए मजबूर कर रही है.
03:42 PM IST