सिर्फ 60 रुपए में घर लाएं TV-फ्रीज, फ्री में मिल सकती है Royal Enfield और सोना
अगर आप कोई भी फ्रोस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर, फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन, फुल ऑटोमेटिक वशिंग मशीन या एसी खरीदते हैं तो आपके लिए कोई न कोई गिफ्ट मिलना तय है.
प्रतीकात्मक तस्वीर (आधिकारिक साइट से)
प्रतीकात्मक तस्वीर (आधिकारिक साइट से)
त्योहारी मौसम में हर कंपनी ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए ढेरों ऑफर दे रही हैं. इसी के तहत गोदरेज अप्लायंसेस भी खास ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर में ग्राहकों के लिए जबरदस्त मौके हैं. उपभोक्ता सामान खरीदने पर आप न सिर्फ एश्योर्ड गिफ्ट पा सकते हैं, बल्कि खरीदारी पर एक रॉयल एनफील्ड 350 जैसी धांसू बाइक भी जीत सकते हैं. दरअसल, गोदरेज अप्लायंसेस ने अपने 98 एक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स से खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आई है. साथ ही आप तत्काल महज 60 रुपये अदा कर कोई भी प्रीमियम सामान घर ला सकते हैं.
ऑफर जो आपको कर देगा सरप्राइज
कंपनी के 60 साल पूरे होने पर गोदरेज अप्लायंसेस अपने स्टोर पर इस त्योहार यह पेशकश लेकर आई है. अगर आप कोई भी फ्रोस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर, फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन, फुल ऑटोमेटिक वशिंग मशीन या एसी खरीदते हैं तो आपके लिए कोई न कोई गिफ्ट मिलना तय है. इसमें आपको कूपन मिलेगा जिसे स्क्रैच करना होगा और कूपन में जो गिफ्ट दर्शाया गया है, वह आपको मिलेगा. इसमें आप रॉयल एनफील्ड 350 बाइक या तनिष्क से 1.25 लाख रुपये मूल्य का गिफ्ट वाउचर भी जीत सकते हैं.
इन सामान पर भी है एश्योर्ड गिफ्ट
गोदरेज अप्लायंसेस के स्टोर से अगर आप बजाज इंडक्शन प्लेट, फिलिप्स ट्रिमर, सिग्नॉरवेयर 31 पीस डिनर सेट, इलेक्ट्रॉनिक सामान, पावर बैंक, केसरोल सेट,लंच बॉक्स मुड़ने वाले ट्रैवल बैग आदि पर भी गिफ्ट मिलना तय है. इसके अलावा आप
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
60 रुपये में घर ला सकते हैं सामान
कंपनी के 60 साल पूरे होने पर आप तत्काल महज 60 रुपये अदा कर कोई भी प्रीमियम सामान घर ला सकते हैं. तब कोई डाउनपमेंट या प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगी. इसके अलावा कंपनी हर तरह के सामान पर आसान फाइनेंस स्कीम, आसान एक्सचेंज ऑफर, गिफ्ट और वाउचर की भी पेशकश कर रही है.
गोदरेज अप्लायंसेस के नेशनल सेल्स हेड संजीव जैन ने कहा कि हमें लाखों भारतीयों की जिंदगी में गोदरेज उत्पाद के माध्यम से खुशियां बांटने का अवसर इस त्योहार में मिलने वाला है. हम ग्राहकों के लिए खास पेशकश लेकर आए हैं. इस अवधि में हम यह मानकर चल रहे हैं कि हमारी वृद्धि दर 20-22 प्रतिशत रहेगी. हम चाहते हैं कि त्योहार में ग्राहक हमारे साथ जुड़कर कुछ विशेष अनुभव लें.
03:42 PM IST