Suzlon Energy पर आया बड़ा अपडेट, स्टॉक्स पर दिखेगा असर; 6 महीने में 250% से ज्यादा मिला रिटर्न
Suzlon Energy Stock Price: विंड एनर्जी सेक्टर में देश की लीडिंग कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के लिए बड़ी खबर है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कंपनी की रेटिंग 2 पायदान अपग्रेड की है.
Big update on Suzlon Energy
Big update on Suzlon Energy
Suzlon Energy Stock Price: विंड एनर्जी सेक्टर में देश की लीडिंग कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के लिए बड़ी खबर है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कंपनी की रेटिंग 2 पायदान अपग्रेड कर ‘CRISIL BBB‐/A3' से CRISIL BBB+/A2' कर दी है. इसके साथ ही क्रिसिल ने लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म फैसिलिटिज के लिए आउटलुक पॉजिटिव रखा है. यह कंपनी की मजबूत फाइनेंशियल स्थिति, दमदार कामकाज और सेक्टर के लिए बेहतर माहौल को दिखता है. इसका असर सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक्स पर दिखाई दिया. शेयर में दिन के चलते स्तर से रिकवरी देखने को मिली. सुजलॉन का शेयर बीते 6 महीने में निवेशकों को 250 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.
सुजलॉन एनर्जी ने शेयर बाजार को बताया, कंपनी की ओर से अपना पूरा कर्ज चुकाने के नतीजा है कि रेटिंग अपग्रेड की है. सुजलॉन ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हिमांशु मूडी का कहना है कि क्रिसिल की ओर से रेटिंग अपग्रेड करना हमारी मजबूत फाइनेंशियल स्थिति, दमदार मैनेजमेंट, ऑपरेशन क्षमता और लगातार एक्सपेंशन को दिखाता है.
सुजलॉन एनर्जी के शेयर में बुधवार (27 सितंबर) को कमजोर शुरुआत हुई. शेयर में 25.10 पर कारोबार शुरू हुआ. 26 सितंबर 2023 को भाव 26 रुपये पर था. कारोबार के दौरान स्टॉक ने 25.05 का लो और 25.90 का हाई बनाया. कारोबार के आखिर में 1.54 फीसदी टूटकर 25.60 पर बंद हुआ.
6 महीने में 263% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सुजलॉन एनर्जी का शेयर बीते एक साल में मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते एक साल में अब तक ( 27 सितंबर तक) का रिटर्न 244 फीसदी रहा है. पिछले 6 महीने का रिटर्न 263 फीसदी है. BSE पर 27 सितंबर 2023 को कंपनी का मार्केट कैप करीब 34,775.63 करोड़ रुपये रहा. 2023 में अब तक शेयर करीब 140 फीसदी उछल चुका है.
बता दें, विंड एनर्जी के सेक्टर में सुजलॉन एनर्जी सबसे बड़ी कंपनी है. घरेलू बाजार में कंपनी का मार्केट शेयर 33 फीसदी है. कंपनी के पास ग्लोबल स्तर पर 20GW की ऑपरेशनल विंड पावर कैपेसिटी है. वहीं, सुजलॉन एनर्जी 15 साल बाद पूरी तरह कर्जमुक्त कंपनी हो गई है. म्यूचुअल फंड कंपनियों की ओर से इस एनर्जी स्टॉक में खरीदारी बढ़ने के पीछे यह एक बड़ी वजह हो सकता है. पिछले महीने (अगस्त 2023) में म्यूचुअल फंड कंपनियों ने सुजलॉन एनर्जी के करीब 50 करोड़ शेयर खरीदे हैं.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां शेयर में निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:52 PM IST