Bharti Airtel Q2 Result: सितंबर तिमाही में 2145 करोड़ रुपए का जबरदस्त मुनाफा, ARPU भी बढ़कर 190 रुपए हुआ
ARPU 190 रुपए रही, जो जून तिमाही में 183 रुपए थी. कंपनी ने कहा कि उसका भारतीय कारोबार वॉइस ट्रैफिक में 4.2 फीसदी बढ़ा है. वहीं डाटा ट्रैफिक में 19.6 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई.
देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 89 फीसदी बढ़ा है. यह 1,134 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,145.2 करोड़ रुपए रहा. मुनाफे में जोरदार उछाल की बड़ी वजह डाटा ट्रैफिक में मजबूत ग्रोथ है. रेवेन्यू में भी 22 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है, जो 34,526.8 करोड़ रुपए रही.
कामकाजी मुनाफा 26 फीसदी बढ़ा
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 17,721.2 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही से 26.4 फीसदी ज्यादा है. मार्जिन में भी इजाफा हुआ है. यह सितंबर तिमाही में 51.3 फीसदी रहा, जो सालभर पहले 49.5 फीसदी था, जबकि जून तिमाही में 50.6 फीसदी था.
भारतीय कारोबार से आने वाली आय बढ़ी
भारत से आने वाली कुल 22.3 फीसदी बढ़कर 24,333.3 करोड़ रुपए रही, जिसमें मोबाइल सर्विसेज, होम सर्विसेज, डिजिटल टीवी सर्विसेज और B2C सर्विसेज शामिल है. बता दें कि कंपनी के लिए भारत में मोबाइल सर्विसेज सबसे बड़ा सेगमेंट है. इस सेगमेंट से आने वाली सालाना आधार पर 24.8 फीसदी बढ़कर 18,957.6 करोड़ रुपए रहा. एयरटेल ने दूरसंचार मंत्रालय को 4 साल के लिए 5G स्पेक्ट्रम के लिए 8312 करोड़ रुपए का भुगतान किया.
ARPU भी बढ़कर 190 रुपए हुआ
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
भारत में प्रति ग्राहक औसतन कमाई यानी ARPU 190 रुपए रही, जो जून तिमाही में 183 रुपए थी. कंपनी ने कहा कि उसका भारतीय कारोबार वॉइस ट्रैफिक में 4.2 फीसदी बढ़ा है. वहीं डाटा ट्रैफिक में 19.6 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई. कंपनी ने 1 अक्टूबर को देश के 8 शहरों में 5G सेवाओं की शुरुआत की, जिनमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, सिलिगुड़ी, नागपुर, वाराणसी, बैंग्लोर शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:25 PM IST