604 करोड़ रुपए के GST नोटिस पर भारती एयरटेल को बड़ी राहत, फोकस में रहेगा शेयर, सालभर में दिया 70% रिटर्न
Bharti Airtel GST Notice: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल को 604.66 करोड़ रुपए का जीएसटी नोटिस मिला है. बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है.
Bharti Airtel GST Notice: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटल को 604.66 करोड़ रुपए के जीएसटी नोटिस में बड़ी राहत मिली है. कंपनी ने टैक्स डिमांड के खिलाफ अपील की थी. अब सेंट्रल जीएसटी अपीलीय प्राधिकरण ने कंपनी की अपील की सुनवाई करते हुए टैक्स डिमांड घटाकर 194 करोड़ रुपए कर दिया है. बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है.
Bharti Airtel GST Notice: दूरसंचार विभाग द्वारा जारी नोटिस के आधार पर की थी मांग
शेयर बाजार को दी जानकारी में भारती एयरटेल ने बताया कि यह मामला लाइसेंस फीस और स्पेक्ट्रम यूसेज चार्ज पर रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म के तहत जीएसटी की मांग से संबंधित था. जीएसटी विभाग ने दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा जारी डिमांड नोटिस के आधार पर यह मांग की थी. इसके बाद भारती एयरटेल ने इस मांग के खिलाफी जीएसटी अपीलीय प्राधिकरण में अपील दायर की थी. प्राधिकरण ने अब अपने आदेश में इसे घटाकर 194 करोड़ रुपए करने का आदेश दिया है.
जल्द ही उचित कदम उठाएगी भारती एयरटेल
भारती एयरटेल ने शेयर बाजार को बताया है वह अपीलीय आदेश की स्टडी कर रही है. इसके बाद ही वह आगे उचित कदम उठाएगी. आपको बता दें कि भारती एयरटेल ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ ढाई गुना बढ़ा है. इनकम में भी 2.8 फीसदी उछाल आया है. पहली तिमाही में कंसो नेट प्रॉफिट 2.5 गुना से ज्यादा बढ़कर 4,160 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 1,612.5 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था.
1.51 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 69.42 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुरुवार को कारोबारी सत्र में भारती एयरटेल का शेयर 1.51% या 22.05 अंकों के उछाल के साथ 1486.25 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर कंपनी का शेयर 23.45 अंक या 1.60 % की तेजी के साथ 1,486.90 रुपए में बंद हुआ है. भारती एयरटेल का 52 वीक का उच्च स्तर 1,536.25 रुपए और 52 वीक लो 847.05 रुपए है. बीते छह महीने में कंपनी के शेयर ने 30.94 फीसदी और पिछले एक साल में 69.42 फीसदी रिटर्न दिया है.
09:03 PM IST