BHARTI एयरटेल का Q4 में शानदार प्रदर्शन, नेट प्रॉफिट में 29% का उछाल
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का शुद्ध लाभ 31 मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में 29.3 प्रतिशत बढ़कर 107.2 करोड़ रुपये रहा.
भारती एयरटेल राइट्स इश्यू के जरिये 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की प्रक्रिया में है. (PTI)
भारती एयरटेल राइट्स इश्यू के जरिये 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की प्रक्रिया में है. (PTI)
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का शुद्ध लाभ 31 मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में 29.3 प्रतिशत बढ़कर 107.2 करोड़ रुपये रहा. यह लाभ कंपनी को इस दौरान 2,022 करोड़ रुपये की असामान्य प्राप्ति के चलते हुआ है.
आय 6.2 प्रतिशत बढ़ी
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी आय मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 6.2 प्रतिशत बढ़कर 20,602.2 करोड़ रुपये रही. भारती एयरटेल राइट्स इश्यू के जरिये 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की प्रक्रिया में है. निर्गम 17 मई को बंद होगा.
सालाना आय 2.2 प्रतिशत घटी
पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में एयरटेल का शुद्ध लाभ 62.7 प्रतिशत लुढ़ककर 409.5 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 1,099 करोड़ रुपये था. आलोच्य वित्त वर्ष में सुनील मित्तल प्रवर्तित कंपनी की आय 2.2 प्रतिशत घटकर 80,780.2 करोड़ रुपये रही. इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी की आय 82,638.8 करोड़ रुपये थी.
TRENDING NOW
दूरसंचार क्षेत्र में झेलनी पड़ रही है प्रतिस्पर्धा
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो के बाजार में आने से कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण दूरसंचार क्षेत्र शुल्क में कमी, लाभ में गिरावट और कर्ज में बढ़ोतरी जैसी समस्याओं से जूझ रहा है. कंपनी का शेयर बीएसई में 0.69 प्रतिशत बढ़कर 333.40 रुपये प्रति शेयर रहा. परिणाम की घोषणा बाजार बंद होने के बाद की गई.
08:43 PM IST