Airtel ने दिया प्रीपेड यूजर्स को झटका, ज्यादा का कराना होगा मिनिमम मंथली रीचार्ज
Bharti Airtel: पिछले साल टेलीकॉम कंपनियों ने मिनिमम मंथली चार्ज के तौर पर 35 रुपये तय कर दिए थे, अब इस साल एयरटेल ने फिर इसमें 10 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है.
भारती एयरटेल और वोडोफोन आइडिया ने अपने टैरिफ में 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है.(रॉयटर्स)
भारती एयरटेल और वोडोफोन आइडिया ने अपने टैरिफ में 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है.(रॉयटर्स)
प्राइवेट सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने प्रीपेड कस्टमर्स (prepaid customers) को एक नए साल से पहले झटका दे दिया है. कंपनी ने मिनिमम मंथली रीचार्ज (minimum monthly recharge) में बढ़ोतरी कर दी है. अब आपको मिनिमम मंथली चार्ज 45 रुपये देना होगा. पहले यह 35 रुपये था. नया रीचार्ज 29 दिसंबर 2019 से लागू हो गया है. लाइव मिंट की खबर के मुताबिक, इसका यह मतलब हुआ कि एयरटेल के सभी प्रीपेड कस्टमर्स को इस नेटवर्क पर
बने रहने के लिए हर महीने अब 10 रुपये और देने होंगे.
कंपनी ने दी सूचना में कहा है कि अब 28 दिनों के लिए सभी प्रीपेड कस्टमर को 28 दिनों तक सर्विस लेने के लिए 45 रुपये का वाउचर लेना होगा. अगर प्रीपेड कस्टमर टैरिफ वैलिडेशन पीरियड के अंत में 45 या उससे अधिक के वाउचर के साथ रीचार्ज नहीं कराते हैं तो एयरटेल को 15 दिनों की ग्रेस अवधि के दौरान सेवाएं देने का अधिकार रखती है. कंपनी ने नोटिस में कहा कि ग्रेस पीरियड के बाद भी अगर 45 या उससे अधिक के वाउचर रिचार्ज नहीं कराते हैं तो ऐसे में सभी सेवाएं सस्पेंड कर दिया जाएगा.
बता दें, हाल ही में भारती एयरटेल और वोडोफोन आइडिया (vodafone idea) ने अपने टैरिफ में 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी थी. पिछले साल टेलीकॉम कंपनियों ने मिनिमम मंथली चार्ज के तौर पर 35 रुपये तय कर दिए थे, अब इस साल एयरटेल ने फिर इसमें 10 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
माना जा रहा है कि दूसरी कंपनियां भी इस तरह के चार्ज में बढ़ोतरी कर सकती हैं. कंपनियों ने जब से टैरिफ महंगे किए हैं, कस्टमर्स को अधिक पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. हालांकि, इस फैसले से आने वाले समय में कंपनियों को इसका फायदा मिलता दिखेगा. अब कस्टमर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की लिमिटेड सुविधाएं ही मिलती हैं. यह अलग-अलग प्लान पर निर्भर करता है.
02:22 PM IST