Ashneer Grover ने खटखटाया NCLT का दरवाजा, भारतपे के खिलाफ याचिका में मांगी छूट
Ashneer Grover NCLT: भारत पे के को फाउंडर अश्नीर ग्रोवर ने NCLT का दरवाजा खटखटाया है. एनसीएलटी की दिल्ली पीठ ने सोमवार को एक नोटिस जारी कर भारतपे और अन्य से जवाब मांगा है.
Ashneer Grover NCLT: भारतपे के सह-संस्थापक और पूर्व प्रबंध निदेशक अश्नीर ग्रोवर ने एनसीएलटी के समक्ष एक याचिका दायर की है. इस याचिका में उन्होंने फिनटेक फर्म के बोर्ड पर लगाए गए कुप्रबंधन और दमनकारी आचरण के आरोपों में छूट का अनुरोध किया है. ये आरोप खुद अश्नीर ने अपनी पिछली याचिका में लगाए थे. इस पर राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की दिल्ली पीठ ने सोमवार को एक नोटिस जारी कर भारतपे और अन्य उत्तरदाताओं से जवाब मांगा. मामले की अगली सुनवाई अप्रैल में होगी.
Ashneer Grover NCLT: धारा 241 और धारा 242 के तहत दायर की है याचिका
अशनीर ग्रोवर ने पिछले दिसंबर में कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 241 और 242 के तहत भारतपे ब्रांड नाम के तहत कारोबार करने वाली रेजिलिएंट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड पर दमनकारी आचरण और कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए एनसीएलटी के समक्ष एक याचिका दायर की थी. अधिनियम की धारा 244 के तहत यह अनिवार्य है कि धारा 241 के तहत अपील दायर करने के लिए शेयरधारक के पास कंपनी के कम से कम 10 प्रतिशत शेयर होने चाहिए.
Ashneer Grover NCLT: प्रबंध निदेशक के रूप में बहाल करने की प्रार्थना, माधुरी जैन की बर्खास्ती को रद्द करने की अपील
अधिनियम की धारा में एनसीएलटी को यह अधिकार भी दिया गया है कि इस संबंध में दायर की गई याचिका के लिए जरूरी सभी या किसी भी आवश्यकता से छूट दी जा सकती है. ग्रोवर ने धारा 241 के तहत दायर अपनी याचिका में उन्हें कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में बहाल करने और रेजिलिएंट इनोवेशन के बोर्ड में हुए बदलाव को को अवैध घोषित करने की प्रार्थना की है. ग्रोवर ने बोर्ड द्वारा उनकी पत्नी माधुरी जैन की बर्खास्तगी को अवैध बताते हुए उसे रद्द करने की भी अपील की है.
11:45 PM IST