शेयर में गिरावट के बीच Maharatna PSU के लिए आई गुड न्यूज, 1600MV प्रोजेक्ट का मिला ऑर्डर
BHEL Order: सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्टिकल लिमिटेड (BHEL) को दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) से 1,600 मेगावाट की परियोजना का ठेका मिला है.
BHEL Order Receipt: महारत्न पब्लिक सेक्टर कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) को दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) से 1,600 मेगावाट की परियोजना का ठेका मिला है. भेल ने बयान में कहा, इस 1600 मेगावाट कोडरमा सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट (एसटीपीपी) को अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली (आईसीबी) के जरिये हासिल किया गया. सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान भेल के शेयर में गिरावट है.
BHEL Order Receipt: इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण के आधार पर की जाएगी स्थापित
भेल के मुताबिक कोयला आधारित इकाई झारखंड के कोडरमा जिले में ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण) आधार पर स्थापित की जाएगी. कंपनी के मुताबिक डीवीसी के लिए क्षमता के लिहाज से यह अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है. इसे BHEL द्वारा पहले स्थापित किए गए उसके मौजूदा 2x500 मेगावाट यूनिटों के बगल में स्थापित किया जाएगा. BHEL ने कहा है कि डीवीसी के साथ उसकी लंबे वक्त से पार्टनरशिप है और उसने झारखंड और वेस्ट बंगाल में उपयोगिता के 80 फीसदी से ज्यादा कोयला आधारित बिजली स्टेशनों को स्थापित किया है.
BHEL Order Receipt: मैन्युफैक्चरिंग यूनिट द्वारा होगी उपकरणों की सप्लाई
BHEL के मुताबिक डीवीसी के इस नई प्रोजेक्ट में सिविल काम के साथ-साथ सप्लाई, निर्माण और कमीशनिंग शामिल है. प्रोजेक्ट के लिए जरूरी उपकरण बीएचईएल की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट द्वारा आपूर्ति किए जाएंगे. सोमवार को जारी कारोबारी सत्र के दौरान BHEL का शेयर 300 रुपए पर खुला. ट्रेडिंग के दौरान इसका ऊच्च स्तर 302.70 रुपए और निचला स्तर 296.50 रुपए है. फिलहाल ये शेयर BSE पर 300.95 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NSE पर भेल का शेयर 299.20 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. BHEL के शेयर का 52 वीक हाई 335.40 रुपए और 52 वीक लो 97.40 रुपए है. पिछले छह महीने में BHEL के शेयर ने निवेशकों को 38.16 फीसदी और पिछले एक साल में 193.57 फीसदी का रिटर्न दिया है. भेल का मार्केट कैप 1.04 लाख करोड़ रुपए है.
03:23 PM IST