₹50 से सस्ते इस PSU Bank के आए नतीजे, 34% बढ़ गया मुनाफा; 1 साल में 55% उछला शेयर
Bank of Maharashtra Q3FY24 Results:बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मुनाफा 34 फीसदी बढ़कर 1,036 करोड़ रुपये हो गया. PSU Bank का पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में मुनाफा 775 करोड़ रुपये रहा था.
Bank of Maharashtra Q3FY24 Results
Bank of Maharashtra Q3FY24 Results
Bank of Maharashtra Q3FY24 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजे जारी किए. अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मुनाफा 34 फीसदी बढ़कर 1,036 करोड़ रुपये हो गया. PSU Bank का पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में मुनाफा 775 करोड़ रुपये रहा था.
BoM ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि तीसरी तिमाही (Q3FY24) में बैंक की कुल आय बढ़कर 5,851 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4,770 करोड़ रुपये थी. इस दौरान बैंक की 5,171 करोड़ रुपये ब्याज से इनकम हुई. जबकि 2022-23 की इसी अवधि में यह 4,129 करोड़ रुपये थी.
बैंक ने बताया कि बैंक ग्रॉस एनपीए (GNPA) को एक साल पहले के 2.94 फीसदी से घटाकर ग्रॉस लोन का 2.04 फीसदी रह गया. इसी तरह नेट एनपीए या डूबा कर्ज पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में 0.47 फीसदी से घटकर 0.22 फीसदी पर आ गया.
Bank of Maharashtra share price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) का शेयर मंगलवार (16 जनवरी) को करीब 1 फीसदी टूटकर 49.95 पर बंद हुआ. शेयर की बीते छह महीने और एक साल में परफॉर्मेंस देखें तो स्टॉक में निवेशकों को 55 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. बीते 5 साल में शेयर का रिटर्न 240 फीसदी रहा है. PSU Bank का 52 वीक हाई 52.25 और लो 22.80 रुपये है. BSE पर बैंक का मार्केट शेयर 35,336 करोड़ रुपये रहा.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:54 PM IST