छुट्टी के दिन इन 3 कंपनियों ने शेयरहोल्डर्स को दी खुशखबरी; किया बंपर डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें पूरी डीटेल्स
शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है, कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. फाइनेंशियल रिपोर्ट्स के साथ-साथ डिविडेंड का भी ऐलान हो रहा है. ऐसी ही 3 कंपनियों ने छुट्टी के दिन अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 500 फीसदी तक के डिविडेंड को मंजूरी दी है.
शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है, कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. फाइनेंशियल रिपोर्ट्स के साथ-साथ डिविडेंड का भी ऐलान हो रहा है. ऐसी ही 3 कंपनियों ने छुट्टी के दिन अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 500 फीसदी तक के डिविडेंड को मंजूरी दी है. डिविडेंड का ऐलान करने वाली कंपनियों में Balaji Amines, VRL Logistics और Tourism Finance Corporation of India शामिल हैं.
निवेशकों को मिलेगा 500% का डिविडेंड
Balaji Amines ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए, जो बेहद कमजोर रहे. बावजूद इसके कंपनी ने जोरदार डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके तहत निवेशकों को हर शेयर पर 500 फीसदी का तगड़ा प्रॉफिट होगा. एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 2 रुपए के फेस वैल्यू पर 10 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी. हालांकि, शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड की रकम AGM में मंजूरी मिलने के 30 दिन के भीतर मिल जाएगी. बता दें कि जनवरी से मार्च की अवधि में कंपनी को 47.4 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 109 करोड़ रुपए थी.
हर शेयर पर मिलेगा 5 रुपए डिविडेंड
बाजार में 20 मई को लॉजिस्टिक सेक्टर की एक और कंपनी ने नतीजे जारी किए. VRL Logistics ने मार्च तिमाही के नतीजे के साथ 5 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी. कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यू पर डिविडेंड को मंजूरी दी है. यानी हर शेयर पर निवेशकों को 50 फीसदी का मुनाफा होगा. हालांकि, डिविडेंड पर अंतिम फैसला AGM में होगा.
ये कंपनी देगी 24% डिविडेंड
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
Tourism Finance Corporation of India ने भी डिविडेंड का ऐलान किया. कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 2.40 रुपए के डिविडेंड को मंजूरी दी है. इस पर AGM में आखिरी मंजूरी मिलनी बाकी है. इसके 30 दिन के भीतर निवेशकों को डिविडेंड की कम मिल जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:07 PM IST