Q2 Results: Bajaj Finance का मुनाफा 28% बढ़कर ₹3550 करोड़, NII 26.4% उछला
Bajaj Finance Q2 results: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. दूसरी तिमाही में एनबीएफसी का मुनाफा 28 फीसदी बढ़कर 3,550 करोड़ रुपये रहा.
Bajaj Finance Q2 results: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. दूसरी तिमाही में एनबीएफसी का मुनाफा 28 फीसदी बढ़कर 3,550 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही कंपनी का मुनाफा 2,718 करोड़ रुपये रहा था. Q2 में नेट इंटरेस्ट इनकम 26.4% बढ़कर
ज़ी बिजनेस रिसर्च के मुताबिक, बजाज फाइनेंस को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3,604 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट होने का अनुमान था. जुलाई-सितंबर तिमाही में बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का एनआईआई (NII) सालाना आधार पर ₹5,538 करोड़ से बढ़कर ₹7,197 करोड़ रुपये रहा. 30 सितंबत तक AUM 2.90 लाख करोड़ रुपये रहा. दूसरी तिमाही में तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए (NPA) 0.91% और नेट एनपीए 0.31% रहा.
ये भी पढ़ें- इस पौधे की खेती से हो जाएंगे मालामाल, सिर्फ 4 महीने में बंपर कमाई
बजाज फाइनेंस ने पेनांट टेक्नोलॉजीज में 26% हिस्सेदारी खरीदी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
बजाज फाइनेंस 267.50 करोड़ रुपये में पेनांट टेक्नोलॉजीज में 26% हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बना रही है. नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन (NBFC) की शाखा बजाज फाइनेंस ने कहा कि कंपनी ने 16 अक्टूबर 2023 को पेनांट टेक्नोलॉजीज में 26% तक हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए पक्का करार किया.
बजाज फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इस रणनीतिक निवेश का मकसद कंपनी की प्रौद्योगिकी रूपरेखा को मजबूत करना है. अधिग्रहण के 30 दिसंबर 2023 तक पूरा होने की संभावना है.
Bajaj Finance का प्रदर्शन
बजाज फाइनेंस का शेयर 6 महीने में 37 फीसदी बढ़ा है. एक महीने में शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. इस साल अभी तक शेयर 24 फीसदी उछला है. एक साल में 10 फीसदी का रिटर्न दिया है.
04:28 PM IST