दिग्गज ऑटो कंपनी ने पेश किए तगड़े तिमाही नतीजे, 18% बढ़ा नेट प्रॉफिट; मार्जिन में जबरदस्त सुधार
Bajaj Auto Q1 Results: Bajaj Auto का मुनाफा 1988 करोड़ रहा है, जबकि अनुमान 1980 करोड़ रुपये का था. अगर साल-दर-साल देखें तो पिछली साल की इस तिमाही में मुनाफा 1665 करोड़ था.
Bajaj Auto Q1 Results: टू और थ्री-व्हीलर सेगमेंट की दिग्गज कंपनी Bajaj Auto ने मंगलवार को जून तिमाही के दमदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के नेट प्रॉफिट और मार्जिन में बढ़िया तेजी दर्ज हुई है. Bajaj Auto का मुनाफा 1988 करोड़ रहा है, जबकि अनुमान 1980 करोड़ रुपये का था. अगर साल-दर-साल देखें तो पिछली साल की इस तिमाही में मुनाफा 1665 करोड़ था.
आय और मुनाफे में बढ़ोतरी
आय 11,790 करोड़ पर आने का अनुमान था, जोकि 11,928 करोड़ पर आया है. पिछले साल की इसी अवधि में आय 10,310 करोड़ रही थी. कंपनी का कामकाजी मुनाफा 1954 करोड़ से बढ़कर 2415 करोड़ पर आ गया है. वहीं, रियलाइजेशन में सुधार से मार्जिन 19% से बढ़कर 20.2% (YoY) पर आ गया है.
इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने पांच साल की अवधि के लिए संगीता रेड्डी को कंपनी का अतिरिक्त निदेशक (गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक) नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
Bajaj Auto Share Price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर शेयर की चाल की बात करें तो कल की 9673 की क्लोजिंग के बदले आज स्टॉक 0.20% बढ़त के साथ 9,693 रुपये पर बंद हुआ है. इंट्राडे में ये 9,895 रुपये पर भी गया था. पिछले 1 महीने के अंदर स्टॉक सुस्त ही रहा है. इसमें 2.27% की गिरावट रही है, लेकिन पिछले 6 महीनों में 32.89% की तेजी दर्ज हुई है. इस साल शेयर 44% से ज्यादा चढ़ा है. वहीं, पिछले 1 साल में तो ये 100% से ज्यादा चढ़ चुका है. 5 सालों में इसका रिटर्न 278% से ज्यादा का रहा है.
04:30 PM IST