अरबपतियों की लिस्ट में जैक मा को भी पीछे छोड़ सकते हैं अजीम प्रेमजी, जानें लिस्ट में देश के दूसरे उद्योगपतियों की स्थिति
अजीम प्रेमजी के अलावा D-Mart के राधाकिशन दामानी ने भी पैसों के मामले में भारतीय मूल के उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल से आगे निकल गए हैं.
दुनिया के अमीरों की लिस्ट में आनेवाले दिनों में भारत के विप्रो के मालिक अजीत प्रेमजी की पोजिशन मजबूत हो सकती है. अजीत प्रेमजी के पूंजी बढ़ने की रफ्तार अगर कायब रही तो वे जल्द ही चीन के दिग्गज उद्यमी जैक मा को भी पीछे छोड़ सकते हैं. फिलहाल अमीरों की लिस्ट में अजीम प्रेमजी 33 पायदान पर हैं और जैक मा 31 स्थान पर, लेकिन चीन की सरकार का अलीबाबा की ओर सख्त रुख के कारण उनके पूंजी को बढ़ने से ब्रेक लगा रखा है. ऐसे में अजीम प्रेमजी के लिए ये बेहतर मौका साबित हो सकता है.
ये है अजीम प्रेमजी और जैक मा की पोजिशन
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रैंकिंग के मुताबिक अलीबाबा के जैक मा की दौलत 44.1 बिलियम डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में ये 3.24 लाख करोड़ रुपए की है. इतनी रकम के साथ भी अली बाबा 31 स्थान पर हैं. जबकि अजीम प्रेमजी इस लिस्ट में 34 पायदान पर हैं. जाहिर है चीन में मुश्किलों में चल रहे जैक मा की दौलत दिन ब दिन घटते जा रही है, ऐसे में अजीम प्रेमजी के लिए ये जैक मा को पछाड़ना आसान दिखाई दे रहा है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
दामानी भी मित्तल से आगे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक दौर था बीते साल तक जैक मा एशिया में अमीरों की लिस्ट में सबसे ऊपर गिने जाते थे. लेकिन उनकी ओर से चीनी हुकूमत के खिलाफ बयानबाजियां देना भारी पड़ा. चीन की सरकार ने उन पर कई तरह की बंदिशें लगानी शुरू कर दी. बीच में उनके गायब होने की भी चर्चा जोरों पर रही, लेकिन उनके बाद में वापस पब्लिक लाइफ में दिखाई देने से चर्चाओं को विराम लग गया. लेकिन उनके लौटने के बाद भी हालात सुधरत नजर नहीं आ रहे हैं. न ही उनकी मुश्किलें कम हुई हैं और न ही उनकी दौलत में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. उलटे अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी वर्तमान की स्थिति उनकी दौलत में गिरावट ही लाएगी.
यही नहीं अरबपतियों की लिस्ट में देश के राधाकिशन दामानी भी पीछे नहीं. 73वें स्थान पर खड़े दामानी ने 77वें स्थानवाले लक्ष्मी मित्तल को भी पीछे छोड़ दिया है. लक्ष्मी मित्तल के पास 21.4 बिलियन डॉलर यानी 1.57 लाख करोड़ रुपए की पूंजी है, जबकि राधाकिशन दामानी के पास 22.6 बिलियन डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में 1.66 लाख करोड़ रुपए की सम्पत्ति है.
बता दें कि इस रिपोर्ट में देश के जानेमाने उद्योगपतियों के नाम शामिल हैं जिनमें शिव नादर, गौतम अडानी और मुकेश अंबानी भी प्रमुख तौर से शामिल है. शिव नादर और, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी किशोर बियानी से आगे हैं.
10:06 PM IST