IT कंपनी को Defence PSU से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में तेज उछाल, 3 साल में दिया 550% रिटर्न
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी को डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) से एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ऑर्डर की वैल्यू 90 करोड़ रुपये है.
Axiscades Technologies Share Price: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बीच आईटी एनेबल्ड सर्विस कंपनी Axiscades Technologies को अच्छी खबर मिली है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी को डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) से एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ऑर्डर की वैल्यू 90 करोड़ रुपये है. डिफेंस पीएसयू से यह ऑर्डर रडार प्रोसेसिंग सिस्टम के लिए मिला है. ऑर्डर मिलने की खबर से कारोबार के दौरान शेयर 2.43 फीसदी बढ़कर 523.95 के स्तर पर पहुंच गया. बता दें कि 2 साल में शेयर ने करीब 280 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Axiscades Order Details
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी को Defence PSU BEL से रडार प्रोसेसिंग के लिए 90 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. इस ऑर्डर में अरुधरा मीडियम पावर्ड रडार (MPR) के लिए 8 रडार प्रोसेसिंग सिस्टम का डिजाइन, डेवलपमेंट और सप्लाई शामिल है. रडार सिस्टम को चार में डिलीवर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 15 दिन के लिए खरीदें ये 5 Stocks, मिलेगा तगड़ा रिटर्न, जानें टारगेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
MPR एक स्वदेशी घूमने वाला सक्रिय चरणबद्ध ऐरे मल्टीफ़ंक्शन 4D रडार है जो धीमी गति से चलने वाले लक्ष्यों से लेकर लड़ाकू विमानों तक के हवाई लक्ष्यों का स्वचालित रूप से पता लगाने और ट्रैकिंग करने में सक्षम है. यह ऑर्डर 2012 से डीआरडीओ द्वारा स्वदेशी रडार के डिजाइन और निर्माण के लंबे समय से किए जा रहे प्रयास का परिणाम है, जिसमें रडार सिग्नल प्रोसेसिंग सिस्टम के डिजाइन और विकास के लिए मिस्ट्रल को उपठेका दिया गया है.
यह मिस्ट्रल द्वारा डिजाइन की गई और देश की पहली लिक्विड-कूल्ड प्रणालियों में से एक है. AXISCADES की सहायक कंपनी मिस्ट्रल ने इस मजबूत प्रणाली को जमीन से बनाया है और इसे प्रतिकूल पर्यावरणीय परिस्थितियों में तैनात करने के लिए योग्य बनाया है. 2017 में गणतंत्र दिवस परेड में DRDO द्वारा रडार सिग्नल प्रोसेसिंग प्रणाली का प्रदर्शन किया गया था. पिछले कुछ वर्षों में क्षेत्रीय परीक्षणों के बाद, अरुधरा रडार अब भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें- खेती से तगड़ी कमाई का है ये कारगर तरीका, फसल लगाने से पहले ये काम करें किसान, होगी बंपर पैदावार
AXISCADES टेक्नोलॉजीज के सीईओ और एमडी अरुण कृष्णमूर्ति ने कहा, हम स्वदेशी रक्षा परियोजनाओं को सक्रिय रूप से समर्थन देने के लिए काम कर रहे हैं और यह आदेश भारत की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए उन्नत तकनीकी समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस परियोजना से इंडियन डिफेंस टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में हमारी भूमिका और बढ़ जाएगी. हम अपने तकनीकी नवाचार और उत्कृष्टता के माध्यम से देश की सुरक्षा में बहुमूल्य योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
AXISCADES Share Price History
कंपनी का शेयर का 52 वीक हाई 848 और लो 345.65 है. कंपनी का मार्केट कैप 2,137.05 करोड़ रुपये है. स्टॉक के रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते यह 16 फीसदी, एक महीने में 20 फीसदी, 3 महीने में 24 फीसदी और 6 महीने में 9 फीसदी गिरा है. हालांकि, एक साल में शेयर 40 फीसदी, 2 साल में 278 फीसदी और 3 साल में 550 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है.
02:51 PM IST