150 देशों को दवा निर्यात करती है यह फार्मा दिग्गज, Q1 में शानदार प्रदर्शन; जानें पूरी डीटेल
150 देशों को दवा निर्यात करने वाली देश की दिग्गज फार्मा कंपनी ने जून तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया है. FY2024 की पहली तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 9.7 फीसदी उछाल के साथ 571 करोड़ रुपए रहा.
फार्मा दिग्गज अरविंदो फार्मा ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट (Aurobindo Pharma Q1 Results) का ऐलान किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट 9.7 फीसदी उछाल के साथ 570.8 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में 9.9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 6850.5 करोड़ रुपए का रहा. मार्च तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो रेवेन्यू 6473 करोड़ रुपए और प्रॉफिट 505.9 करोड़ रुपए रहा था. बीते हफ्ते यह शेयर 863 रुपए (Aurobindo Pharma share price today) के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 886 रुपए और न्यूनतम स्तर 397 रुपए है.
Aurobindo Pharma Q1 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, EBITDA बिफोर फॉरेक्स इनकम 19.3 फीसदी उछाल के साथ 1151.4 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 134 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 16.8 फीसदी रहा. EBITDA बिफोर रिसर्च एंड डेवलपमेंट 20.7 फीसदी उछाल के साथ 1539 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 202 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 22.5 फीसदी रहा.
Aurobindo Pharma Revenue
रिजल्ट हाईलाइट्स की बात करें तो अमेरिकी फॉर्म्यूलेशन बिजनेस रेवेन्यू 11.2 फीसदी उछाल के साथ 3304 करोड़ रुपए रहा. यूरोप बिजनेस का रेवेन्यू 18.6 फीसदी उछाल के साथ 1837 करोड़ रुपए रहा. ग्रोथ मार्केट में रेवेन्यू में 12.9 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 486 करोड़ रुपए रहा. API रेवेन्यू 14 फीसदी उछाल के साथ 1033 करोड़ रुपए रहा. अर्निंग पर शेयर 9.74 रुपए का रहा.
150 देशों में दवा का निर्यात
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अरविंदो फार्मा देश की दिग्गज फार्मा कंपनी है. कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, कंसोलिडेटेड आधार पर रेवेन्यू के आधार पर यह देश की दूसरी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है. कंपनी करीब 150 देशों को दवा का निर्यात करती है. कंपनी का 90 फीसदी रेवेन्यू इंटरनेशनल बिजनेस से आता है. 1986 में कंपनी की स्थापना हुई थी और लिस्टिंग 1992 में इसकी लिस्टिंग हुई थी.
Aurobindo Pharma Share Price
बीते हफ्ते यह शेयर 863 रुपए पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 886 रुपए और न्यूनतम स्तर 397 रुपए है. बीते एक महीने में इस स्टॉक में 17 फीसदी और तीन महीने में 42 फीसदी का उछाल आया है. इस संब अब तक कंपनी ने 96 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, कंपनी पर कुल कर्ज 5291 करोड़ रुपए का है. कैश बैलेंस और इन्वेस्टमेंट 6750 करोड़ रुपए का है. नेट डेट जीरो है और कंपनी 1458 करोड़ रुपए के सरप्लस में है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:31 AM IST