कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने जारी किया रिजल्ट, Q3 में घटा मुनाफा, एक साल में दिया है 93 फीसदी रिटर्न
Astra Zeneca Pharma Ltd Q3 Results:कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका फार्मा लिमिटेड ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटा है.
Astra Zeneca Pharma Ltd Q3 Results: कोविड वैक्सीन कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका फार्मा लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के तीसरी तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर घटा है. हालांकि, इस दौरान कंपनी की आय में इजाफा हुआ है. वहीं, पिछले नौ महीने में कंपनी के मुनाफे में इजाफा हुआ है. फार्मा कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद शेयर मार्केट को जानकारी दी है.
Astra Zeneca Pharma Ltd Q3 Results: 15.8 करोड़ रुपए का हुआ मुनाफा, 306 करोड़ रुपए हो गई इनकम
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक दिसंबर तिमाही में एस्ट्राजेनेका का मुनाफा 15.8 करोड़ रुपए था. पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने 29 करोड़ रुपए मुनाफा दर्ज किया था. हालांकि, आय के मोर्चे पर कंपनी को राहत मिली है. तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 306 करोड़ रुपए हो गई है. पिछले वित्त वर्ष समान तिमाही में कंपनी की आय 250 करोड़ रुपए थी. कंपनी का चालू तिमाही में खर्चे में बढ़ोत्तरी हुई है. इस तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 295 करोड़ रुपए है. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का खर्च 217 करोड़ रुपए था.
Astra Zeneca Pharma Ltd Q3 Results: कंपनी के ऑपरेटिंग रेवेन्यू में हुआ इजाफा, नौ महीने के मुनाफा में हुई वृद्धि
एस्ट्राजेनेका फार्मा लिमिटेड कंपनी का तीसरे तिमाही में ऑपरेटिंग रेवेन्यू भी बढ़ा है. दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 305 करोड़ रुपए ऑपरेटिंग रेवेन्यू दर्ज किया. पिछले वित्तीय वर्ष समान तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 249 करोड़ रुपए था. हालांकि, कंपनी के चालू वित्तीय वर्ष के पहले नौ महीने के मुनाफा में वृद्धि हुई है. अप्रैल से दिसंबर तक कंपनी का मुनाफा 122.03 करोड़ रुपए हो गया है, पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में ये 82 करोड़ रुपए था.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
गुरुवार को एस्ट्राजनेका का शेयर 3.58 फीसदी की गिरावट के साथ 6,540 रुपए बंद हुआ था. हालांकि, बीते एक साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 93.51 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण बीते एक साल में 16.35 हजार करोड़ रुपए है.
08:12 PM IST