छुट्टी के दिन मिला डबल ऑर्डर, Construction Stock पर कल रखें नजर
कंस्ट्रक्शन कंपनी Ashoka Buildcon को छुट्टी के दिन डबल ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 1420 करोड़ रुपए का है. इस स्टॉक ने 2 साल में 200% का रिटर्न दिया है. गुरुवार को बाजार खुलने पर स्टॉक पर नजर रखें.
Ashoka Buildcon Order News.
Ashoka Buildcon Order News.
Construction Stock: सिविल कंस्ट्रक्शन की दिग्गज कंपनी अशोक बिल्डकॉन को छु्ट्टी के दिन 2 बड़े ऑर्डर मिले हैं. एक ऑर्डर 975 करोड़ रुपए का है जबकि दूसरा ऑर्डर 474 करोड़ रुपए का है. दोनों मिलाकर यह ऑर्डर 1420 करोड़ रुपए का है. मंगलवार को यह शेयर पौने चार फीसदी की तेजी के साथ 237 रुपए (Ashoka Buildcon Share Price) पर बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 1 साल में 93 फीसदी और दो साल में 200 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है.
Ashoka Buildcon Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट यानी MMRDA ने अशोक बिल्डकॉन को 975.58 करोड़ रुपए का ऑर्डर दिया है. यह एक EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट को अगले 42 महीनों में पूरा करना है. यह ऑर्डर ग्रीक ब्रिज को लेकर है.
Ashoka Buildcon Order Updates
एक्सचेंज पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, अशोक बिल्डकॉन को दूसरा ऑर्डर भी MMRDA से मिला है. यह ऑर्डर 474.10 करोड़ रुपए का है. इस प्रोजेक्ट को अगले 30 महीनों में पूरा करना है. यह भी एक EPC प्रोजेक्ट है. इसके तहत कल्याण मुरबाड रोड पर एलिवेटेड सड़क का निर्माण किया जाना है.
Ashoka Buildcon Order Book
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
इन्वेस्टर्स प्रजेंटेशन में कंपनी ने बताया कि 30 जून 2024 के आधार पर उसका ऑर्डर बुक 10356 करोड़ रुपए का था. उसके बाद भी कंपनी को हजारों करोड़ का ऑर्डर मिला है. अशोक बिल्डकॉन का 45 सालों का कंस्ट्रक्श का बड़ा अनुभव है. यह कंपनी रोड एंड हाइवे, रेलवे और पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट्स में काम करती है.
Ashoka Buildcon Share Price History
Ashoka Buildcon का शेयर 237 रुपए पर है. 6 सितंबर को शेयर ने 285 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. पिछले एक हफ्ते में शएयर में 2.5 फीसदी और दो हफ्ते में 4.7 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने का रिटर्न करीब 2 फीसदी है. तीन महीने का रिटर्न 4 फीसदी है. छह महीने में 47 फीसदी, इस साल अब तक 72 फीसदी, एक साल में 94 फीसदी और दो साल में 202 फीसदी का रिटर्न दिया है.
01:18 PM IST